VIDEO: वर्दी का रौब दिखाता दरोगा, दुकानदार को मारे थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा..., अब हुआ लाइन हाजिर

By अंजली चौहान | Updated: June 7, 2025 15:19 IST2025-06-07T15:17:34+5:302025-06-07T15:19:34+5:30

Bulandshahr Viral Video: बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र शुक्ला द्वारा हलवाई की दुकान चलाने वाले गौरव को थप्पड़ मारने और उसके बाल पकड़कर घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। 5 जून की रात करीब 10 बजे सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना वायरल हो गई है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।

video Bulandshahr Cop Slapping and Dragging Shopkeeper by Hair in Uttar Pradesh | VIDEO: वर्दी का रौब दिखाता दरोगा, दुकानदार को मारे थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा..., अब हुआ लाइन हाजिर

VIDEO: वर्दी का रौब दिखाता दरोगा, दुकानदार को मारे थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा..., अब हुआ लाइन हाजिर

Bulandshahr Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी दुकानदार पर रौब दिखा रहा और उसे थप्पड़ मार रहा है। सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुलिसवाले एक साथ खड़े है जो दुकानदार से किसी बात को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुलंदशहर के स्याना कस्बे में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र शुक्ला ने कन्फेक्शनरी दुकानदार गौरव को थप्पड़ मारा और उसके बाल पकड़कर घसीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

5 जून को रात करीब 10 बजे सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना वायरल हो गई है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में इंस्पेक्टर दुकानदार को गाली देते और जबरन दुकान से बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। कथित तौर पर, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर इलाके के दुकानदारों को नियमित रूप से परेशान करता रहा है, हालांकि शुक्ला ने इस दावे का खंडन किया है।

वीडियो के प्रसारित होने के बाद, अधिकारी को उसके पद से हटा दिया गया है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। इस बीच, वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। 

Web Title: video Bulandshahr Cop Slapping and Dragging Shopkeeper by Hair in Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे