VIDEO: इंदौर निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, खूब चलीं लाठियां, एक दूसरे पर फेंकी गई कुर्सियां, केस दर्ज

By आजाद खान | Published: July 7, 2022 09:05 AM2022-07-07T09:05:48+5:302022-07-07T09:09:07+5:30

इस घटना पर बोलते हुए इंदौर के एसीपी डीएस येवले ने कहा, "ये घटना खातीपुरा की है। बीजेपी के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। मामले को लेकर FIR दर्ज़ की गई है और पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।"

VIDEO BJP-Congress workers clashed fiercely Indore civic elections lathis chairs thrown at each other case registered | VIDEO: इंदौर निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, खूब चलीं लाठियां, एक दूसरे पर फेंकी गई कुर्सियां, केस दर्ज

VIDEO: इंदौर निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, खूब चलीं लाठियां, एक दूसरे पर फेंकी गई कुर्सियां, केस दर्ज

Highlightsभाजपा और कांग्रेस नेताओं की मारपीट वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट करते और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए देखा जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है।

भोपाल:इंदौर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं में जमकर मारपीट हुई है। दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात हीरानगर की है जहां पर कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहने और उन पर हमला करने की बात सामने आ रही है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें नेता मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को बूथ में घुसकर पीटा था। मामले में केस दर्ज भी हुआ है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

दैनिक भास्कर के अनुसार, एडीशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि पहले कुछ कांग्रेस नेताओं ने गौरीनगर में बीजेपी के दफ्तर पर हमला बोला और वहां तोड़फोड़ के साथ मारपीट की थी। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गई और लाठी भी चली है। 

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे दोनों पार्टी के नेता मारपीट कर रहे है। इसके बाद दूसरे दिन भाजपा के लोगों ने कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं की पिटाई की थी। 

इस पर बोलते हुए इंदौर के एसीपी डीएस येवले ने कहा, "ये घटना खातीपुरा की है। बीजेपी के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। मामले को लेकर FIR दर्ज़ की गई है और पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।" 

हिंसा को लेकर लगाया एक दूसरे पर आरोप

खबर के मुताबिक, इस हिंसा के बाद दोनों पार्टी ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाया है। कांग्रेस इस मारपीट के पीछे निकाय चुनाव में वोटरों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा इस हिंसा को पुरानी दुश्मनी बता रही है। हालांकि दोनों पार्टी पर केस दर्ज हो गया है और मामले की जांच शुरू भी हो गई है। 
 

Web Title: VIDEO BJP-Congress workers clashed fiercely Indore civic elections lathis chairs thrown at each other case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे