VIDEO: बिहार के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने मिड-डे मील के लिए रखे अंडे चुराए, कैमरे में कैद चोरी की घटना
By रुस्तम राणा | Updated: December 19, 2024 14:31 IST2024-12-19T14:31:44+5:302024-12-19T14:31:44+5:30
घटना 12 दिसंबर की है। अंडे चोरी का वीडियो उसी स्कूल के एक शिक्षक ने बनाया था, जिसने प्रिंसिपल, जिनकी पहचान सुरेश साहनी के रूप में हुई, को अपने बैग में अंडे भरते हुए पकड़ लिया था।

VIDEO: बिहार के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने मिड-डे मील के लिए रखे अंडे चुराए, कैमरे में कैद चोरी की घटना
Viral Video: चोरी के एक अजीबोगरीब मामले में बिहार के हाजीपुर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रिंसिपल स्कूल से अंडे चुराते हुए पकड़े गए, जो मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को बांटे जाने थे। प्रिंसिपल कथित तौर पर इन अंडों को अपने घर ले जा रहे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रिंसिपल को नोटिस भेजकर इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। यह वीडियो हाजीपुर के लालगंज ब्लॉक के मध्य विद्यालय रिखर का है। घटना 12 दिसंबर की है। अंडे चोरी का वीडियो उसी स्कूल के एक शिक्षक ने बनाया था, जिसने प्रिंसिपल, जिनकी पहचान सुरेश साहनी के रूप में हुई, को अपने बैग में अंडे भरते हुए पकड़ लिया था।
स्कूल प्रिंसिपल से लिखित जवाब मांगा गया
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल से लिखित जवाब मांगा है और कहा है कि जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद ग्रामीणों और स्कूल के छात्रों ने भी साहनी को चेतावनी दी है कि वह दोबारा ऐसा न करें।
बिहार के सरकारी स्कूल में अंडा चोरी करते पकड़े गए प्रिंसिपल#Bihar#hajipurpic.twitter.com/Az70hpL0al
— Mangal Yadav (@MangalyYadav) December 19, 2024
आरोपी ने क्या कहा?
चोरी के आरोपों से इनकार करते हुए साहनी ने कहा कि वह अंडे अपने साथ नहीं ले गया था और उसे मिड-डे मील में खाना परोसने वाले रसोइए को दे दिया था। वहीं, रसोइए ने इस बात से असहमति जताते हुए कहा कि साहनी ने अंडे ले जाकर अपने कार्यालय में रख दिए थे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार बच्चों की प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने और राज्य में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए मिड-डे मील में बच्चों को उबले अंडे दे रही है।