वाराणसीः साड़ी फिनिशिंग वाले कमरे में आग, बिहार के दो श्रमिक सहित चार की झुलसकर मौत, सीएम योगी ने चार-चार लाख रुपए राहत राशि देने निर्देश दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2022 08:19 PM2022-04-14T20:19:55+5:302022-04-14T22:55:59+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा निधि से चार-चार लाख रुपये राहत राशि देने का प्रशासन को निर्देश दिया है।

Varanasi Ashfaq Nagar fire broke 4 people died sari finishing & packaging CM Yogi relief amount four-four lakh rupees up | वाराणसीः साड़ी फिनिशिंग वाले कमरे में आग, बिहार के दो श्रमिक सहित चार की झुलसकर मौत, सीएम योगी ने चार-चार लाख रुपए राहत राशि देने निर्देश दिया

मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

Highlights मजदूरों द्वारा खाना बनाते समय आग लग गयी।काम कर रहे चार मजदूरों की बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी।कमरे में फोम और सिंथेटिक सामग्री होने से आग काफी तेजी से फैल गयी।

वाराणसीः वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में आग लगने से चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा निधि से चार-चार लाख रुपये राहत राशि देने का प्रशासन को निर्देश दिया है। पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में बृहस्पतिवार को मजदूरों द्वारा खाना बनाते समय आग लग गयी।

काम कर रहे चार मजदूरों की बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार कमरे में फोम और सिंथेटिक सामग्री होने से आग काफी तेजी से फैल गयी और मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

फिनिशिंग का काम संकरी गली में स्थित एक कमरे में होने की वजह से आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं और घटना की जांच की जा रही है। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मदनपुरा इलाके के अशफाक नगर में एक साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी में आग लगने से हुई चार मजदूरों की मौत पर शोक जताया। नीतीश ने हादसे को दुखद बताते हुए उसमें मारे गए बिहार के दो श्रमिकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नयी दिल्ली को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी के एक कमरे में बृहस्पतिवार को मजदूर खाना बना रहे थे उसी दौरान आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने से मौके पर काम कर रहे चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। हादसे में मारे गए बिहार के श्रमिकों की पहचान अररिया शहर के वार्ड-11 के डम्हैली इलाका निवासी मुंतशिर व अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के दियागंज गांव निवासी नवयुवक एजाज उर्फ चुन्ना के रूप में हुई है।

Web Title: Varanasi Ashfaq Nagar fire broke 4 people died sari finishing & packaging CM Yogi relief amount four-four lakh rupees up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे