बिहार में वेलेंटाइन वीक का असर, वैशाली में बहाना बनाकर तीन विवाहिता फरार, प्रेम प्रसंग का मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: February 9, 2022 19:32 IST2022-02-09T19:31:20+5:302022-02-09T19:32:35+5:30

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय विवाहिता अपने मायके में थी. उसकी शादी दो महीने पूर्व महुआ थाना क्षेत्र में हुई थी.

Valentine Week love affair three marriages absconding making excuse Vaishali case bihar police | बिहार में वेलेंटाइन वीक का असर, वैशाली में बहाना बनाकर तीन विवाहिता फरार, प्रेम प्रसंग का मामला

देर रात वापस लौट कर नहीं आई तो खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला.

Highlightsदुकान से कुछ सामान लाने की बात कहकर घर से निकली थी.पानापुर पताढ़ गांव का अभिषेक राय उसे भगाकर ले गया है.तीन वर्ष और नौ माह के बच्‍चे को लेकर एक महिला आधार कार्ड बनवाने का कहकर लालगंज बाजार गई थी.

पटनाः बिहार के वैशाली जिले वेलेंटाइन सप्ताह का असर दिख रहा है. यहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन विवाहिता गायब हो गई हैं. इसको लेकर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि प्रथम दृष्‍टया से तीनों का मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. लेकिन परिवार वाले अपहरण का आरोप लगा रहे हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता मायके से गायब हो गई. लालगंज में दो बच्‍चों की मां के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं सराय में मायके जा रही महिला गुम हो गई.  सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय विवाहिता अपने मायके में थी. उसकी शादी दो महीने पूर्व महुआ थाना क्षेत्र में हुई थी.

सप्‍ताह भर पहले वह मायके लौटी थी. घर के पास ही दुकान से कुछ सामान लाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई. खोजबीन में पता चला कि पानापुर पताढ़ गांव का अभिषेक राय उसे भगाकर ले गया है. दूसरी, तरफ लालगंज थाना के एक गांव से तीन वर्ष और नौ माह के बच्‍चे को लेकर एक महिला आधार कार्ड बनवाने का कहकर लालगंज बाजार गई थी.

लेकिन देर रात वापस लौट कर नहीं आई तो खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला. तब पति ने लालगंज थाने में अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पति ने आरोप लगाया है कि पत्‍नी 10 हजार नकद और आभूषण लेकर घर से निकली थी. उसीतरह, सराय थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला दो बच्‍चों को लेकर मायके जाने के लिए निकली थी.

लेकिन ससुराल से निकलने के बाद वह मायके नहीं पहुंची. जब इस बात की जानकारी घर वालों को हुई तो उसकी खोजबीन की गई. इस क्रम में पता चला कि उसके ससुराल का एक रिश्‍तेदार सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा राय टोला निवासी कुमार गौरव अक्‍सर उसके यहां आता-जाता था.

उसी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्‍नी और दोनों बच्‍चों को भगा लिया है. जब इसकी शिकायत करने उसके घर गए तो उनलोगों ने बदसलूकी कर भगा दिया. इस मामले में कुमार गौरव, उसकी मां सुनीता देवी, बहन रानी कुमारी तथा पिता लालबाबू साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Web Title: Valentine Week love affair three marriages absconding making excuse Vaishali case bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे