उत्तराखंड: चार दिन से सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम, सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग

By भाषा | Published: December 23, 2018 06:16 PM2018-12-23T18:16:25+5:302018-12-23T18:16:25+5:30

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अस्पताल में उपचार के दौरान पौड़ी की छात्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्होंने दुःख की इस घड़ी में उसके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

Uttarakhand: Four days since in Safdarjung Hospital, it was set on fire by pouring petrol | उत्तराखंड: चार दिन से सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम, सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग

उत्तराखंड: चार दिन से सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम, सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग

उत्तराखंड के पौडी जिले में एक सप्ताह पहले एक टैक्सी चालक द्वारा कथित रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने से 70-80 प्रतिशत तक झुलस गयी कॉलेज छात्रा की रविवार को नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी।एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि छात्रा की सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गयी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अस्पताल में उपचार के दौरान पौड़ी की छात्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्होंने दुःख की इस घड़ी में उसके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

घटना को दुःखद बताते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि छात्रा को बचाने का भरसक प्रयास किया गया और चिकित्सकों के परामर्श पर बेहतर उपचार के लिए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया लेकिन दुर्भाग्य से तमाम प्रयासों के बाद भी छात्रा को बचाया नहीं जा सका।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों पर सरकार सख्त है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कठोरतम सजा दिलायी जाये।

गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक की पढाई कर रही 21 वर्षीय छात्रा को 16 दिसंबर को पौडी से कुछ दूर बुआखाल के जंगलों में एक सिरफिरे टैक्सी चालक ने पेट्रोल छिडककर आग लगा दी थी। बंटी नाम का यह टैक्सी चालक पिछले कुछ दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

घटना के बाद आरोपी बंटी मौके से फरार हो गया और लडकी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे एम्स ऋषिकेश लाया गया। गत 19 दिसंबर को उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे एयरएंबुलेंस से नयी दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल ले जाया गया था।

आरोपी टैक्सी चालक को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से आक्रोशित गढवाल विश्वविद्यालय के छात्र तथा ग्रामीण आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
 

 

Web Title: Uttarakhand: Four days since in Safdarjung Hospital, it was set on fire by pouring petrol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे