Uttar pradesh ki khabar: पृथक केंद्र पर 10 महीने की बच्ची की मौत, परिवार स्कूल में पिछले 13 दिन से रुका हुआ था
By भाषा | Updated: April 10, 2020 21:52 IST2020-04-10T21:52:31+5:302020-04-10T21:52:31+5:30
उत्तर प्रदेश में 431 तक बढ़ गए हैं, 21 नए मामले आज सामने आए हैं। अभी तक 32 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 8671 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है और 459 अन्य लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं।

परिवार वालों ने गांव में ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया। (file photo)
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार में चौरासी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पृथक केन्द्र पर 10 महीने की एक बच्ची की शुक्रवार को मौत हो गई।
बच्ची को सुबह एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिवार वालों ने गांव में उसका अंतिम संस्कार किया। सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि बच्ची का परिवार चूंकि बाहर से आया था इसलिए उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में रुकने के लिए कहा गया था।
बच्ची के पिता ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को बच्ची की तबीयत खराब हुई और उसके बाद एंबुलेंस बुलाई और उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि परिवार स्कूल में पिछले 13 दिन से रुका हुआ था और आज आखिरी दिन किसी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़े। परिवार वालों ने गांव में ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया।