Uttar Pradesh: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, समलैंगिक संबंधों पर थी आपत्ति
By धीरज मिश्रा | Updated: May 13, 2024 18:01 IST2024-05-13T17:59:37+5:302024-05-13T18:01:20+5:30
Uttar Pradesh: बेटे का दूसरे लड़के के साथ समलैंगिक संबंध था। इस पर एक पिता की आपत्ति उसकी मौत की वजह बन गई।

फाइल फोटो
Uttar Pradesh: बेटे का दूसरे लड़के के साथ समलैंगिक संबंध था। इस पर एक पिता की आपत्ति उसकी मौत की वजह बन गई। 23 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी और शव की पहचान न हो उसे आग के हवाले कर दिया। उसके बाद शव को एक टिन के बक्से में डाल दिया। हत्या की साजिश का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को अयेरा गांव में एक सड़क किनारे बक्से में अधजला शव मिला।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पुलिस ने अधजला शव को अपनी कस्टडी में लेकर जब परीक्षण किया तो पता चला कि शव को बक्से में बंद करने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी। इस अपराध की गुत्थी को सुलझाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दिशा-निर्देश में तीन पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि एक लापता व्यक्ति की जानकारी इस शव से मिलती है। आगे की जांच से उसकी पहचान की पुष्टि हुई और पुलिस उसके बेटे अजीत तक पहुंच गई।
पुलिस पूछताछ में गुनाह कबूल लिया
पुलिस अजीत तक पहुंची। अजीत ने पुलिस को बताया कि उसका अपने पिता मोहनलाल शर्मा के साथ एक अन्य व्यक्ति कृष्णा के साथ संबंध को लेकर नियमित झगड़ा होता था। कथित तौर पर इन विवादों से नाराज़ होकर अजीत ने अपने साथी और दोस्त दीपक के साथ मिलकर मोहन लाल की हत्या की साजिश रची। अजीत ने बताया कि 1 मई की रात को अजीत ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी, शव को जला दिया और एक बक्से में बंद कर दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी अजीत और उसके साथियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक लोहे का सरिया बरामद हुआ। हालांकि, आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई। जिसमें अजीत और कृष्णा घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।