Uttar pradesh ki khabar: शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, एक मोटरसाइकिल पर सवार थे सभी
By भाषा | Updated: April 14, 2020 15:04 IST2020-04-14T15:04:04+5:302020-04-14T15:04:04+5:30
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों लोग एक ही परिवार के थे और एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि शिवरा गांव में रहने वाले अशोक अपनी रिश्तेदारी में मिर्जापुर थाना अंतर्गत कीकटिया गांव गए थे। वहां से एक ही मोटरसाइकिल पर दो महिलाओं समेत पांच लोग वापस लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि रविवार रात बरेली फर्रुखाबाद हाईवे पर मालूपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन के आने और चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण हुई दुर्घटना में अशोक (40) जयमाला (40) तथा जयमाला के 8 वर्षीय बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जयमाला की बेटी सुमन तथा उसका 3 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।