यूपीः जेल के अंदर अपराधियों की अय्याशी के नए वीडियो वायरल, धड़ल्ले से चल रहा शराब, धमकी और फिरौती का खेल

By भाषा | Published: November 28, 2018 10:01 AM2018-11-28T10:01:42+5:302018-11-28T10:01:42+5:30

वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ कारागार अधीक्षक समेत छह अधिकारियों को सोमवार को निलम्बित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अखिलेश यादव ने कहा यहां प्रदेश की जेलो में वास्तविक रामराज आ गया है।

Uttar Pradesh Raebareli Jail criminal's liquor party video viral, action against officers | यूपीः जेल के अंदर अपराधियों की अय्याशी के नए वीडियो वायरल, धड़ल्ले से चल रहा शराब, धमकी और फिरौती का खेल

यूपीः जेल के अंदर अपराधियों की अय्याशी के नए वीडियो वायरल, धड़ल्ले से चल रहा शराब, धमकी और फिरौती का खेल

Highlightsइससे पहले भी रायबरेली जेल से रिश्वत और शराब का वीडियो वायरल हो चुका है।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा यही है रामराज्यवीडियो वायरल होने के बाद अपराधियों पर गिरी गाज

लखनऊ, 27 नवंबरःरायबरेली जिला कारागार में बंद अपराधियों द्वारा बाहर से शराब मंगाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इसी जेल के दो और फुटेज सामने आये हैं। इनमें कैदियों ने जेलकर्मियों और राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों से जान का खतरा बताया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन दो नये वीडियो में से एक में अंशु दीक्षित नामक एक कैदी ने आरोप लगाया है कि उसे तथा उसके दो साथी बंदियों सोहराब खां और डी. एस. सिंह को जेल के अधिकारियों और एसटीएफ के अफसरों से जान का खतरा है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेलों की व्यवस्था पर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से भाजपा के स्टार प्रचारक बन गए हैं। ज्यादातर समय वे दूसरे राज्यों के दौरे पर रहते हैं। यहां प्रदेश की जेलों में वास्तविक रामराज आ गया है।

वीडियो में रायबरेली जेल में ही कुछ कैदियों द्वारा किसी को फोन करके बाहर से शराब मंगाये जाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताये जाने का वीडियो वायरल होने के मद्देनजर मुख्य जेल अधीक्षक समेत छह जेल अफसरों के निलम्बन की कार्रवाई होने के एक दिन बाद सामने आया है। यहां देखिए वायरल वीडियो-

दीक्षित ने कथित रूप से जान का खतरा पैदा करने वाले कुछ अफसरों के नाम लेते हुए कहा कि अगर उसकी और उसके साथियों की हत्या हो जाती है तो इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये। एक अन्य वीडियो में दीक्षित और उसके एक साथी कैदी ने जेल में खराब गुणवत्ता वाला भोजन दिये जाने और जेल के अंदर ही कुछ खास कैदियों के लिये समानान्तर कैंटीन चलाये जाने के आरोप लगाये।

दोनों ने आरोप लगाया ‘‘कैंटीन में मिठाई, आलू पराठा, सिगरेट और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में कैदियों को ये सुविधाएं दी जाती हैं और इसके जरिये रोजाना लाखों रुपये जुटाये जाते हैं। यह रकम जेल प्रबंधन के अधिकारियों और कर्मचारियों में नीचे से ऊपर तक पहुंचती है।‘‘ 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से भाजपा के स्टार प्रचारक बन गए हैं, ज्यादातर समय दूसरे राज्यों के दौरे पर रहते हैं। यहां प्रदेश की जेलो में वास्तविक रामराज आ गया है। मुख्यमंत्री जी ऐसा ही रामराज पूरे प्रदेश में लाने का इरादा रखते हैं।' यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने कहा था कि अपराधी जेल में होंगे या प्रदेश के बाहर जाएंगे। बाहर तो अपराधी गए नहीं। यहीं प्रदेश में अपहरण, लूट, हत्या की रोजाना वारदातें करते घूम रहे है। दूसरी तरफ जो जेल में है उन अपराधियों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। सबका साथ सबका विकास का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा।'

Web Title: Uttar Pradesh Raebareli Jail criminal's liquor party video viral, action against officers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे