रेल की पटरियों पर बैठकर ईयर फोन लगाकर यूट्यूब पर फिल्म देख रहे तीन छात्र मालगाड़ी से कटे

By भाषा | Updated: July 24, 2020 18:06 IST2020-07-24T18:06:10+5:302020-07-24T18:06:10+5:30

बोड़ाकी गांव के रहने वाले घनश्याम ने बताया कि उनका बेटा जितेंद्र और दीपक बृहस्पतिवार रात को खाना खाकर अपने दोस्त सोनू के साथ घर से कुछ दूर स्थित रेल की पटरियों पर जाकर बैठ गए।

Uttar Pradesh noida news train cut Three students watching film YTube goods train sitting on railway tracks | रेल की पटरियों पर बैठकर ईयर फोन लगाकर यूट्यूब पर फिल्म देख रहे तीन छात्र मालगाड़ी से कटे

तीनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। (file photo)

Highlightsईयर फोन लगाकर यूट्यूब पर फिल्म देख रहे तीन छात्र बृहस्पतिवार रात को मालगाड़ी की चपेट में आ गए। दनकौर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक ने उन्हें पटरियों पर बैठा देखकर तेज हॉर्न बजाया लेकिन उन्हें आवाज सुनाई नहीं दी।

नोएडाः ग्रेटर नोएडा में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर बैठकर ईयर फोन लगाकर यूट्यूब पर फिल्म देख रहे तीन छात्र बृहस्पतिवार रात को मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

इस घटना में तीनों की मौत हो गई। बोड़ाकी गांव के रहने वाले घनश्याम ने बताया कि उनका बेटा जितेंद्र और दीपक बृहस्पतिवार रात को खाना खाकर अपने दोस्त सोनू के साथ घर से कुछ दूर स्थित रेल की पटरियों पर जाकर बैठ गए।

तीनों ईयर फोन लगाकर यूट्यूब पर वीडियो देखने लगे और इसी दौरान दनकौर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक ने उन्हें पटरियों पर बैठा देखकर तेज हॉर्न बजाया लेकिन उन्हें आवाज सुनाई नहीं दी। उन्होंने बताया कि तीनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

तीनों छात्रों का रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (तृतीय जोन) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक छात्रों के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है। पुलिस को ग्रामीणों से इस मामले की जानकारी मिली है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

उप्र में युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से तीन युवकों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरीन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया, "कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय विवाहित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना बुधवार शाम करीब साढ़े आठ बजे की है।

उस समय युवती अपने पिता की खोज में घर से निकली थी। इस घटना की प्राथमिकी बृहस्पतिवार की रात दर्ज कराई गई है।" दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर सिंह ने बताया, "दो बच्चों की मां पीड़िता अपने मायके आई थी। बुधवार को पिता के देर शाम तक घर न लौटने पर वह उसकी खोज में तालाब की तरफ गयी थी, तभी पड़ोसी गांव के तीन युवक तमंचे का भय दिखाकर उसे खेत की तरफ ले गए और तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया है।"

एसएचओ ने बताया, "पीड़िता की तहरीर के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात जीशान, करामत उल्ला और एक अन्य युवक के खिलाफ बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, "फिलहाल तीनों आरोपी गांव से फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।" 

नोएडा में तीन चोर गिरफ्तार, चोरी के नौ मोबाइल बरामद

नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी के नौ मोबाइल फोन बरामद किये है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सत्तार, जाहिद और राकेश को गुलिस्तानपुर मोड़ के सामने से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए गए नौ मोबाइल फोन बरामद किये है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

मुंबई में नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

मध्य मुंबई के धारावी में आठ साल के लड़के का यौन शोषण करने के आरोप में 25 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना एम जी रोड पर गणपतिपाडा चॉल में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्चे को खिलौने देने का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसका यौन शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बच्चे को धमकी भी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh noida news train cut Three students watching film YTube goods train sitting on railway tracks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे