मुजफ्फरनगरः उत्पीड़न से तंग आकर बहू ने लगाई फांसी, वीडियो बनाते रहे ससुरालवाले, सुर और सास अरेस्ट, पति और देवर फरार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2021 20:02 IST2021-04-13T20:01:19+5:302021-04-13T20:02:21+5:30
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगरः पुलिस ने महिला के ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पति आशीष और उनके देवर फरार हैं.

एक आदमी आवाज देकर कहता है कि 'अपने आप लटक रही है. आदमी की आवाज उसके ससुर के जैसी लग रही है.
मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
हैरानी की बात ये है कि उसे बचाने के बजाए सुसराल वाले घटना का वीडियो बनाते रहे. मृतक कोमल के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते थे, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने महिला के ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पति आशीष और उनके देवर फरार हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोमल ने गले में चुन्नी बांधी, फंदे में गांठ लगाई और लटक गई. ससुराल वालों ने उसे बचाना ज्यादा जरूरी नहीं समझा और बाहर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. जैसे ही वह फांसी पर लटक जाती है, तब एक आदमी आवाज देकर कहता है कि 'अपने आप लटक रही है. आदमी की आवाज उसके ससुर के जैसी लग रही है.'
कमरे के बाहर से बनाया वीडियोः एसपी अर्पित विजयवर्गीय कहा कि वीडियो को उस कमरे के बाहर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें महिला ने खुद को फांसी लगाई है. लड़की के ससुरालवालों ने उसे (महिला) खुदकुशी करने से रोकने की कोशिश की थी.
6 महीने पहले की थी पिटाई, घर से निकाल दिया थाः कोमल और आशीष की शादी सितंबर 2019 में हुई थी. पीड़िता के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को बताया, 'मैंने शादी के समय उसके परिवार को 5 लाख रु पए और एक बाइक दी थी. लगभग छह महीने पहले ससुरालवालों ने कोमल की पिटाई की थी और उसे घर से निकाल दिया था. अनिल ने कहा कि दो महीने पहले फिर से कोमल के ससुरालवालों ने 1.2 लाख रु पये की मांग की थी.