उत्तर प्रदेश: चुनाव में कथित तौर पर बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई से मौत, दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2022 22:39 IST2022-03-27T21:57:33+5:302022-03-27T22:39:02+5:30

कुशीनगर के डीएपी संदीप वर्मा के मुताबिक यह मामला 21 मार्च को दर्ज किया गया था जिसमें मृतक को गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई।

Uttar Pradesh: Muslim youth thrashed to death for allegedly celebrating BJP's victory in elections, two accused arrested | उत्तर प्रदेश: चुनाव में कथित तौर पर बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई से मौत, दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: चुनाव में कथित तौर पर बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई से मौत, दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Highlightsभाजपा की जीत की खुशी में गांव में मिठाई बांट रहा था बाबरइस पर आरोपियो ने उसकी जमकर पिटाई की, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिटाई से एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई। विधानसभा चुनावों में कथित तौर पर भाजपा की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई की गई थी। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह मामला कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के कठघरही गांव का है। एसडीएम वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया,“परिजनों ने FIR लिखाई है। परिजनों ने कुछ और नाम दिए हैं जिन्हें विवेचना में लिए जाएंगे। सब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”

कुशीनगर के डीएपी संदीप वर्मा के मुताबिक यह मामला 21 मार्च को दर्ज किया गया था जिसमें मृतक को गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में वादी और प्रतिवादी दोनों एक ही समुदाय से आते हैं।

दरअसल, 20 मार्च को मृतक भाजपा की जीत का जश्न मनाते हुए गांव में मिठाई बांट रहा था, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक गंभीर चोटें आईं और उसे जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक का शव आज गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मृतक का नाम बाबर था। आरोपी उसे बीजेपी का प्रचार करने से मना करते थे। बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों ने सुरक्षाकी गुहार लगाई लेकिन, उसकी गुहार नहीं सुनी गई। 

Web Title: Uttar Pradesh: Muslim youth thrashed to death for allegedly celebrating BJP's victory in elections, two accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे