यूपी के मिर्जापुर में हैरान करने वाला मामला, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करने पर ड्राइवर ने यात्री को कुचलकर मार डाला

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2023 04:15 PM2023-06-13T16:15:18+5:302023-06-13T16:26:51+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। यूपी के मिर्जापुर में राजनीति पर चर्चा में इतनी गर्माहट आ गई कि एक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में सवाल यात्री को कुचलकर मार डाला।

Uttar Pradesh Mirzapur News driver crushes passenger to death for praising PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath | यूपी के मिर्जापुर में हैरान करने वाला मामला, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करने पर ड्राइवर ने यात्री को कुचलकर मार डाला

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना शख्स को पड़ा महंगा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मिर्जापुर: एक बोलेरो गाड़ी में सवार यात्रियों और चालक के बीच राजनीति पर चर्चा ने उस समय चौंकाने वाला मोड़ ले लिया, जब ड्राइवर ने एक यात्री को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने पर बीच रास्ते में गाड़ी से उतार दिया। यही नहीं, ड्राइवर ने शख्स को कुचल कर मार डाला। घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की है।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट अनुसार पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चालक की पहचान जिले के चनबे निवासी अमजद के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि घटना सोमवार को जिले के महोखर के पास हुई, जब पीड़ित राजेश धर दुबे एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाड़ी में यात्रा के दौरान राजेश धर और कुछ अन्य यात्रियों के बीच तीखी राजनीतिक चर्चा हो रही थी। इसी चर्चा के दौरान राजेश ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब प्रशांसा की जबकि ड्राइवर इनकी तीखी आलोचना कर रहा था। ड्राइवर ने कथित तौर पर इनके खिलाफ 'आपत्तिजनक' शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कि ड्राइवर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ पर इतना भड़क गया कि उसने राजेश को धक्का देकर गाड़ी से बाहर कर दिया। इस बीच राजेश ने वाहन के साइड मिरर को पकड़ लिया और उसमें चढ़ने की कोशिश की लेकिन चालक ने वाहन को तेज कर दिया और परिणामस्वरूप वह गाड़ी के नीचे आ गए। ड्राइवर ने कथित तौर पर राजेश के गाड़ी के नीचे होने पर भी करीब 20 मिनट तक उन्हें घसीटा।

अन्य यात्रियों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने गाड़ी को रोका। इसके बाद ड्राइवर वहां से तत्काल फरार हो गया। बाद में गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रयागराज-मिर्जापुर स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया। घटना के बाद मौके से फरार अमजद को बाद में करीब 6 घंटे बाद उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे अन्य यात्रियों के दावों की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा, 'चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'

Web Title: Uttar Pradesh Mirzapur News driver crushes passenger to death for praising PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे