Uttar pradesh ki khabar:मथुरा में पड़ोसी ने युवती के घर में घुस गोली मारी, खुद भी जान लेने का किया प्रयास

By भाषा | Updated: March 23, 2020 13:57 IST2020-03-23T13:57:38+5:302020-03-23T13:57:38+5:30

कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘यह मामला महोली रोड स्थित हरिनगर का है जहां रविवार शाम 29 वर्षीय रवि ने पड़ोस में रहने वाले संजीव शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री को उसके ही घर में घुसकर कथित रूप से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उसने अपनी भी जान लेने की कोशिश की लेकिन वह बच गया।

Uttar pradesh Mathura shot woman's house tried to kill herself | Uttar pradesh ki khabar:मथुरा में पड़ोसी ने युवती के घर में घुस गोली मारी, खुद भी जान लेने का किया प्रयास

पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Highlightsघटना के समय खुशी के पिता, मां मधु और भाई बिट्टू भी दूसरे कमरे में मौजूद थे।युवती की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने वाला युवक शादीशुदा है।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक विवाहित युवक ने उसके पड़ोस में रहने वाली युवती को उसके घर में घुसकर कथित रूप से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान लेने की कोशिश की। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘यह मामला महोली रोड स्थित हरिनगर का है जहां रविवार शाम 29 वर्षीय रवि ने पड़ोस में रहने वाले संजीव शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री को उसके ही घर में घुसकर कथित रूप से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उसने अपनी भी जान लेने की कोशिश की लेकिन वह बच गया।

घटना के समय खुशी के पिता, मां मधु और भाई बिट्टू भी दूसरे कमरे में मौजूद थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘युवती की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने वाला युवक शादीशुदा है। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना है। प्रथम दृष्टया यह कथित रूप से इकतरफा प्रेम का मामला लगता है जिसमें निराशा मिलने पर युवक ने युवती की जान ले ली।’’

कोतवाल ने बताया, ‘‘हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल मौके से प्राप्त हो गई है।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Web Title: Uttar pradesh Mathura shot woman's house tried to kill herself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे