उत्तर प्रदेश: अपने ही परिवार का हत्या बना शख्स, मां को गोली मार, पत्नी को हथौड़े से मारा...तीन बच्चों को छत से फेंका

By अंजली चौहान | Updated: May 11, 2024 11:07 IST2024-05-11T11:06:49+5:302024-05-11T11:07:21+5:30

उसने अपनी 40 वर्षीय पत्नी प्रियंका को हथौड़े से मारने से पहले अपनी 65 वर्षीय मां सावित्री की गोली मारकर हत्या कर दी।

Uttar Pradesh man murdered his own family shot his mother hit his wife with hammer threw three children from the roof | उत्तर प्रदेश: अपने ही परिवार का हत्या बना शख्स, मां को गोली मार, पत्नी को हथौड़े से मारा...तीन बच्चों को छत से फेंका

उत्तर प्रदेश: अपने ही परिवार का हत्या बना शख्स, मां को गोली मार, पत्नी को हथौड़े से मारा...तीन बच्चों को छत से फेंका

UP Crime: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आई है। जहां एक शख्स अपने ही परिवार की हत्या का गुनहगार बन गया। पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने अपनी मां और पत्नी समेत तीन बच्चों की क्रूरता से हत्या कर दी। और बाद में खुदकी भी जान दे दी।  हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन वारदात स्थल पहुंची, जहां उन्होंने शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि घटना सीतापुर के रामपुर मथुरा के पाल्हापुर गांव की है, जहां शनिवार को एक ड्रग्स की लत वाले व्यक्ति ने गोली मारकर अपनी बुजुर्ग मां को मार दिया इसके बाद उसने पत्नी पर हथौड़े से हमला कर दिया।

इतने के बाद भी शख्स के सिर से खून का बुखार नहीं उतरा और उसने अपने तीन नाबालिग बच्चों को छत से फेंक दिया। छत से गिरने के कारण तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। शख्स ने सभी हत्याओं को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

क्यों की परिवारवालों की हत्या?

पुलिस का कहना है कि नशे का आदी और शराबी अनुराग सिंह (42) ने पाल्हापुर स्थित अपने घर में आत्महत्या करने से पहले अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि अनुराग, जो मानसिक रूप से बीमार था अक्सर अपने परिवार से झगड़ता था क्योंकि वे उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे।

शनिवार को, अनुराग का अपने परिवार के साथ तब झगड़ा हुआ जब उन्होंने उसे पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने की मांग दोहराई। बहस के तुरंत बाद, उसने परिवार की हत्या कर दी। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चक्रेश मिश्रा ने कहा, "पुलिस और फोरेंसिक टीमें मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं। विस्तृत जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।"

सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वारदात के स्थान पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं, पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा के आगे की पड़ताल कर रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh man murdered his own family shot his mother hit his wife with hammer threw three children from the roof

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे