UP Ki Taja Khabar: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रेलर ने रौंदा

By भाषा | Updated: June 4, 2020 17:40 IST2020-06-04T17:40:57+5:302020-06-04T17:40:57+5:30

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गई। इस हादसे ने कई लोगों की घर की रोशनी चली गई। ज्यादातर हादसे ट्रक की टक्कर से हुई है।

uttar pradesh lucknow tractor trolley road accident 5 people, including father and son died, truck collided, trailer crushed | UP Ki Taja Khabar: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रेलर ने रौंदा

पिता, पुत्र पेशे से मजदूर थे और खागा क्षेत्र के टेनी गांव में एक घर की पेंटिंग करके वापस लौट रहे थे।

Highlightsलालचंद (50) तथा उसके बेटे पवन (22) को टक्कर मार दी जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालचंद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर और उसके बेटे की मौत हो गयी।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के कनवार सीमा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी ने कौशांबी जिले के निवासी और मोटरसाइकिल सवार लालचंद (50) तथा उसके बेटे पवन (22) को टक्कर मार दी जिससे वे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालचंद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि "दोनों पिता, पुत्र पेशे से मजदूर थे और खागा क्षेत्र के टेनी गांव में एक घर की पेंटिंग करके वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है और लिखा-पढ़ी कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।

सड़क हादसे में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के कासना थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास आज सुबह एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र के रहने वाले योगेश (21 वर्ष) के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि योगश अपने दोस्त अशोक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आज सुबह कहीं जा रहा था कि ट्रक को ओवरटेक करने में चक्कर में उनकी टक्कर हो गयी। अधिकारी ने बताया कि घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे योगेश ट्रक के टायर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

अज्ञात वाहन ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर : दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के धनघटा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक असित कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि धनघटा क्षेत्र के मलौली गांव में किसी अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोपहिया वाहन सवार दो युवकों संदीप (18) और सोनू (25) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल विक्रम नामक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। 

Web Title: uttar pradesh lucknow tractor trolley road accident 5 people, including father and son died, truck collided, trailer crushed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे