उत्तर प्रदेश : कुशीनगर में युवक का सिर काटकर नहर में बहाया, हाथ की कलाई और अंगुलियां भी काटी
By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 13, 2019 13:47 IST2019-03-13T13:47:49+5:302019-03-13T13:47:49+5:30
खड्डा क्षेत्र के मठिया गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर युवक की सिर कटी लाश मिली। इसके बाद जब युवक का कटा हुआ सिर खोजा जा रहा था तो दूसरे युवक का शव भी मिला।

पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए युवक की पहचान की (Photo Credit : crimeandinvestigation)
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खड्डा क्षेत्र में बदमाशों ने बेरहमी से दो युवकों की हत्या कर दी। युवक का गला काटकर गंडक नहर में फेंक दिया। हाथ की कलाई और अंगुलियां भी शरीर से कटी हुई मिली। बदमाशों ने काफी खौफनाक तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।
गंडक नहर की पटरी पर मिली लाश
स्थानीय पुलिस के मुताबिक खड्डा क्षेत्र के मठिया गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर युवक की सिर कटी लाश मिली। इसके बाद जब युवक का कटा हुआ सिर खोजा जा रहा था तो दूसरे युवक का शव भी मिल गया। सिर कटे युवक की पहचान राजकुमार और नहर में मिले दूसरे शव की पहचान इस्माइल के नाम से हुई है।
जमीन विवाद की है आशंका
पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए युवक की पहचान की। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। जमीन विवाद के कारण हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक व्यक्ति आरएसएस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
चाय की दुकान चलाता था मृतक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खड्डा क्षेत्र के रहने वाले चंद्रिका खड्डा उपनगर के आंबेडकर मोहल्ले में चाय की दुकान चलाते हैं। सोमवार की शाम उनका छोटा बेटा राजकुमार गांव से खड्डा जाने के लिए बाइक से निकला। राजकुमार मंगलवार तक वापस घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को चिंता हुई। घर वाले राजकुमार को ढूंढ़ना शुरु ही करने वाले थे कि उनके घर बेटे की हत्या होने की खबर पहुंच गई।