कानपुर में बीजेपी नेता की बर्थडे पार्टी में आया था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पकड़ा तो जीप घेरकर छुड़ा ले गए साथी
By विनीत कुमार | Updated: June 3, 2021 08:05 IST2021-06-03T07:51:08+5:302021-06-03T08:05:33+5:30
कानपुर में पुलिस की गिरफ्त से मनोज सिंह नाम के हिस्ट्रीशीटर के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक बीजेपी नेता की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था।

कानपुर में पुलिस की गिरफ्त से वांटेड बदमाश को छुड़ा ले गए साथी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
कानपुर: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दावा करती रही हो लेकिन इसी बीच कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर में एक वांटेड हिस्ट्री-शीटर को पकड़ने के बाद पुलिस स्टेशन लाने की कोशिश के बीच कुछ लोग उसे छुड़ाने में कामयाब हो गए और पुलिस कुछ नहीं कर सकी।
एक अधिकारी के अनुसार मामला बुधवार का है और जिसे पुलिस पकड़ने गई थी उसकी पहचान मनोज सिंह (33) के तौर पर हुई है। दिलचस्प ये भी भी है पुलिस जब उसे पकड़ने गई थी तब वो एक स्थानीय बीजेपी नेता के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था।
नेताजी की बर्थेडे पार्टी से हिस्ट्री शीटर फरार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आकाश कुल्हारी ने बताया कि मनोज सिंह हमीरपुर रोड के नौबस्ता क्षेत्र में एक प्राइवेट गेस्ट हाउस में बीजेपी के स्थानीय नेता की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था।
पुलिस को इस बात की सूचना मिलने के बाद नौबस्ता पुलिस स्टेशन की टीम वहां पहुंची और मनोज सिंह को पकड़ लिया और जीप में बैठाने लगी। पुलिस पार्टी इससे पहले कि वहां से मनोज सिंह को लेकर निकल पाती 8 लोग वहां पहुंच गए। ये लोग मनोज सिंह को साथ लेकर वहां से भागने में भी कामयाब हो गए।
इस बीच पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और मनोज सिंह को पुलिस जीप में बैठाने के दौरान कई लोगों भीड़ वहां दिख रही है।
In kanpur a dreaded criminal Manoj Singh is captured by police with great difficulty and released by BJP leader Narayan Singh with great ease.
— piyush manush (@piyushmanush) June 3, 2021
Yogi adiyanath @ Ajay Beast is just great !! Marvellous leader. UAPA / NSA is only for critics ..rest all the criminals can enjoy !! pic.twitter.com/bE8dGhMFp4
एसीपी ने कहा है कि मनोज सिंह भगाने में मदद करने वाले उन सभी आठ लोगों की पहचान वीडियो फुटेज की मदद से कर ली गई है। साथ ही सभी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत नौबास्ता पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है।
इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी बना दी गई है। वहीं एक और सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी अफवाह थी कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीप को घेर लिया और हिस्ट्री शीटर को भगाने में कामयाब रहे।
वहीं एडिशनल डीसीपी (दक्षिण) दीपक भुकेर ने पुष्टि की है कि बीजेपी के नेता की बर्थडे पार्टी उस गेस्ट हाउस में रखी गई थी लेकिन साथ ही उन्होंने दावा किया कि न तो वहां बीजेपी नेता मौजूद थे और न ही वे इस घटना में शामिल हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार जिन बीजेपी नेता का जन्मदिन था, उनका नारायाण सिंह भदौरिया है।