ग्रेटर नोएडा: पिता ने अपने बेटे को मारी गोली, ये थी वजह

By नियति शर्मा | Updated: April 25, 2019 16:17 IST2019-04-25T16:17:34+5:302019-04-25T16:17:34+5:30

हामिद छह महीने पहले ही किन्नर समाज में शामिल हुआ था और उसने अपने साथियों के साथ शादियों में जा कर नाचना और गाना भी शुरू कर दिया था।

uttar pradesh greater noida Father shot his son for joining transgender community | ग्रेटर नोएडा: पिता ने अपने बेटे को मारी गोली, ये थी वजह

पिता ने बेटे को गोली मारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुलिस ने हामिद के भाई को अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा हैपुलिस ने बताया कि शाम 6 बजे पड़ोसियों ने हामिद के घर से बंदूक चलने की आवाज सुनी

ग्रेटर नोएडा के 25 साल के युवक हामिद उर्फ हिना को उसके ही पिता ने गोली मार दी। घटना बुधवार की है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिता कथित तौर पर बेटे के दादरी में रज्जाक कॉलोनी में रहने वाले किन्नर समाज से जुड़ने पर नाराज थे। युवक हामिद उर्फ हिना के पिता पेशे से मोटर मैकेनिक हैं। 

पुलिस ने बताया कि शाम 6 बजे पड़ोसियों ने हामिद के घर से बंदूक चलने की आवाज सुनी और उसके बाद हामिद के परिवार वालों को एम्बुलेंस में जाते हुए देखा था। बाद में पड़ोसियों ने ही इस घटना की खबर पुलिस को दी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह 11 बजे मिली। इसके बाद पुलिस की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ हामिद के घर पहुंची। पुलिस के अनुसार उस वक्त घऱ पर कुछ महिलाएं ही मौजूद थीं। 

महिलाओं ने पहले तो जानकारी छिपाने की कोशिश की पर पुलिस को मौके से चादर बरामद हुआ जिस पर खून लगा हुआ था।
 पुलिस को हामिद के बिस्तर से भी खून के निशान मिले। पुलिस ने आशंका जताई कि हामिद को गोली तब मारी गई थी जब वह सो रहा था। हामिद ने अपने आप को चादर से ढका हुआ था जिसके वजह से निशाना चूक गया और हामिद के हाथ में गोली लग गई।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस की एक टीम को हामिद के पास अस्पताल में भेज दिया गया है। हामिद ने बताया कि उसे उसके पिता ने गोली मारी है क्योंकि वह उसे लेकर हमेशा शर्मिंदा महसूस करता था। पुलिस ने हामिद के भाई को लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है। 

बहरहाल, पिता आरोपी फरार हैं और क्राइम में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद नहीं हुआ है।  पूछताछ के दौरान हामिद के पड़ोसी मुहम्मद अली ने बताया कि हामिद की शादी हुई थी। हालांकि जब उसकी पत्नी को पता चला कि वह किन्नर है तो वह हामिद को छोड़ कर चली गई। 

हामिद छह महीने पहले ही किन्नर समाज में शामिल हुआ था और अपने साथियों के साथ शादियों में जा कर नाचना और गाना भी शुरू किया था। इन सब के वजह से उसके पिता बहुत अपमानित महसूस करते थे। हामिद को गोली लगने से एक रात पहले ही उसके काम को लेकर उसकी परिवार वालों से तकरार हुई थी।

Web Title: uttar pradesh greater noida Father shot his son for joining transgender community

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे