Uttar pradesh ki khabar: बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, खेत से लौट रहे थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2020 20:58 IST2020-03-27T20:58:35+5:302020-03-27T20:58:35+5:30

थाना प्रभारी के पी सिंह ने बताया कि यह घटना राजपुर गढ़ी गांव के तहत आने वाले बुढाना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित निखिल कुमार घटना के समय एक खेत से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद निखिल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Uttar pradesh electricity worker shot dead, returning from farm | Uttar pradesh ki khabar: बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, खेत से लौट रहे थे

उत्तर प्रदेश बिजली निगम के 28 वर्षीय एक कर्मचारी की हत्या अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को कर दी।

Highlightsसिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। 

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में उत्तर प्रदेश बिजली निगम के 28 वर्षीय एक कर्मचारी की हत्या अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को कर दी।

थाना प्रभारी के पी सिंह ने बताया कि यह घटना राजपुर गढ़ी गांव के तहत आने वाले बुढाना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित निखिल कुमार घटना के समय एक खेत से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद निखिल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। 

Web Title: Uttar pradesh electricity worker shot dead, returning from farm

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे