प्रतापगढ़ः जमीन विवाद पर पिता-पुत्र की हत्या, दो वकीलों सहित 14 के खिलाफ नामजद मुकदमा, राजेश राय समेत तीन पुलिसकर्मियों निलंबित

By भाषा | Published: August 18, 2020 02:28 PM2020-08-18T14:28:49+5:302020-08-18T14:28:49+5:30

घटना में दयाशंकर मिश्र और उनके बेटे आनंद की मौत हो गयी थी। अंजान ने बताया कि मृतक के बेटे आशुतोष की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Pratapgarh father-son murder land dispute case filed against 14 including two lawyers | प्रतापगढ़ः जमीन विवाद पर पिता-पुत्र की हत्या, दो वकीलों सहित 14 के खिलाफ नामजद मुकदमा, राजेश राय समेत तीन पुलिसकर्मियों निलंबित

दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया।

Highlightsएक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नामजद आरोपियों में वकील सुरेश चंद्र त्रिपाठी और विमल तिवारी शामिल हैं। घटना के बाद रानीगंज थाने के प्रभारी राजेश राय समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।वकीलों की मध्यस्थता में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई।

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को हुई पिता—पुत्र की हत्या के मामले में दो वकीलों सहित 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस उपाधाीक्षक अतुल अंजान ने मंगलवार को बताया कि रविवार को शेखपुर में विवादित जमीन को लेकर हुई पंचायत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिससे इस घटना में दयाशंकर मिश्र और उनके बेटे आनंद की मौत हो गयी थी। अंजान ने बताया कि मृतक के बेटे आशुतोष की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नामजद आरोपियों में वकील सुरेश चंद्र त्रिपाठी और विमल तिवारी शामिल हैं। घटना के बाद रानीगंज थाने के प्रभारी राजेश राय समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि शेखपुर गाँव के दयाशंकर मिश्रा और चन्द्रमणि मिश्र के बीच जमीन के विवाद के निस्तारण के लिए विमल तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी नामक वकीलों की मध्यस्थता में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई।

दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना में दयाशंकर (60), उनका बेटा आनन्द (28) और दूसरे पक्ष के चन्द्रमणि मिश्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दयाशंकर और उनके बेटे आनंद को मृत घोषित कर दिया था। 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Pratapgarh father-son murder land dispute case filed against 14 including two lawyers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे