मंदिर की मूर्तियां टूटने के बाद बरेली के गांव में सांप्रदायिक तनाव, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 4, 2018 03:54 PM2018-07-04T15:54:51+5:302018-07-04T15:54:51+5:30

बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक की तलाश जारी है।

uttar pradesh bareilly statue broken in temple created communal tension three arrested | मंदिर की मूर्तियां टूटने के बाद बरेली के गांव में सांप्रदायिक तनाव, तीन गिरफ्तार

मंदिर की मूर्तियां टूटने के बाद बरेली के गांव में सांप्रदायिक तनाव, तीन गिरफ्तार

बरेली ,चार जुलाई (भाषा) जिले की आंवला तहसील क्षेत्र के रइटुइया गांव में चार व्यक्तियों ने एक मंदिर के पुजारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी और मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी जिसके बाद वहां सांप्रदायिक तनाव फैल गया।

जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चार आरोपियों में से तीन को रात को गिरफ्तार किया गया और क्षतिग्रस्त मूर्तियों को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नयी मूर्तियां स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात पुजारी अनिल पंडित मंदिर की सफाई कर रहे थे। उसी समय चार व्यक्ति हसनैन, नदीम, मसीम और फिरासत नशे की हालत में वहां आए और उन्होंने पुजारी को पीटा। इन लोगों ने मंदिर की प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने बताया कि अनिल किसी तरह वहां से निकला और गांव पहुंचा। घटना को लेकर दो प्रतिद्वन्द्वी गुटों में भी टकराव हो गया।

बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक की तलाश जारी है। गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। गांव में हालात सामान्य है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: uttar pradesh bareilly statue broken in temple created communal tension three arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे