UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन में फंसी थी महिला स्वास्थ्यकर्मी, नोटिस मिलने पर पति जा रहा था अस्पताल छोड़ने लेकिन...

By भाषा | Published: April 20, 2020 11:42 AM2020-04-20T11:42:11+5:302020-04-20T11:43:01+5:30

यूपी की ये महिला स्वास्थ्यकर्मी लॉकडाउन की वजह से अपने ससुराल में फंसी थी। हालांकि, जब अस्पताल से उसे लगातार नोटिस भेजे जाने लगे तो महिला ने अपने पति और बच्चे के साथ लौटने की ठानी।

Uttar Pradesh Banda Husband and son of female health worker died due to collision with loader truck | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन में फंसी थी महिला स्वास्थ्यकर्मी, नोटिस मिलने पर पति जा रहा था अस्पताल छोड़ने लेकिन...

महिला स्वास्थ्यकर्मी के पति और बेटे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहिला स्वास्थ्यकर्मी के पति और बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौतमहिला स्वास्थ्यकर्मी 20 मार्च से लॉकडाउन की वजह से अपने ससुराल में फंस गई थी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में लोडर ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक शख्स और उसके बेटे की मौत हो गयी है तथा एक महिला स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो हई।

महिला स्वास्थ्यकर्मी लॉकडाउन की वजह से पिछले 20 मार्च से प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में फंसी थी और अस्पताल में ड्यूटी जॉइन करने के लिए उसे अंतिम नोटिस भेजी गई थी जिसके बाद उसका पति बेटे के साथ उसे बुलंदशहर के तैनाती स्थल छोड़ने जा रहा था।

औंग थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़ कीचकपुर गांव के पास हटिया चौराहे पर रविवार को एक लोडर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार अखिलेश सिंह (34), उसकी पत्नी सुषमा (30) और बेटा आदित्य (10) गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटे आदित्य को मृत घोषित कर दिया और इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में पति अखिलेश की भी मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल सुषमा का इलाज अभी फतेहपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

नागर ने बताया, "सुषमा बुलंदशहर जिले की ऊंचगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में महिला स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) के पद पर तैनात है। लॉकडाउन की वजह से वह अपने गांव में फंस गई थी और बेटे के साथ उसका पति अखिलेश उसे तैनाती स्थल मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहा था।"

एएनएम के हवाले से एसएचओ ने बताया कि ससुर की तबियत खराब होने पर वह 20 मार्च को अपने गांव गयी थी और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गई थी। अस्पताल के अधीक्षक ने व्हाट्सऐप पर उसे ड्यूटी पर आने के लिए अंतिम नोटिस और यात्रा पास भेजा था।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक लोडर ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक को घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर रहसूपुर गांव के पास खेतों से बरामद कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh Banda Husband and son of female health worker died due to collision with loader truck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे