UP Ki Taja Khabar: यूपी में आंधी, बारिश और ओले से कई जिलों में आफत, बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2020 15:25 IST2020-04-21T15:25:06+5:302020-04-21T15:25:06+5:30

उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया है। अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी, बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। कई जिलों में आफत आ गई। कई लोगों की मरने की खबर है।

uttar pradesh ballia pratapgarh bareilly Storm, rain and hailstorm several districts six people died due to lightning | UP Ki Taja Khabar: यूपी में आंधी, बारिश और ओले से कई जिलों में आफत, बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार रात बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। (file photo)

Highlightsअपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी, बारिश के साथ ओले पड़ने लगे।उमरी कोटिला गाँव में बिजली गिरने से शान्ति देवी (60) और थाना हथिगवां क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में हरिनारायण (58) की मौत हो गयी।

बलिया/प्रतापगढ़/बरेलीः उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में कल देर रात बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर ग्राम में कल देर शाम कृषक हरेन्द्र यादव (55) अपनी झोपड़ी में मौज़ूद थे कि तभी कड़ाके के साथ बिजली उनके घर पर गिर गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उधर प्रतापगढ़ में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी, बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। इस दौरान थाना बाघराय क्षेत्र के उमरी कोटिला गाँव में बिजली गिरने से शान्ति देवी (60) और थाना हथिगवां क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में हरिनारायण (58) की मौत हो गयी।

बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार रात बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग झुलस गए ,जिन्हे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहसील फरीदपुर के उपजिलाधिकारी विशु राजा ने बताया कि तहसील फरीदपुर के थाना भुता क्षेत्र के दौलतपुर कला ग्राम पंचायत के मजरा नवादिया निवासी रामअवतार अपने घर के पीछे खेत में काम करा रहे थे।

वहां आठ लोग मौजूद थे। रात आठ बजे तेज बारिश होने लगी तो वहां मौजूद सभी लोग ट्राली के नीचे बैठ गए। राजा ने बताया कि अचानक ट्रेक्टर ट्राली पर बिजली गिर गयी जिससे ट्रेक्टर ट्राली में आग लग गयी। इससे रामअवतार सिंह (55), उनके पुत्र सुमित (20) और भतीजे बृजेश (22) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पांच लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Web Title: uttar pradesh ballia pratapgarh bareilly Storm, rain and hailstorm several districts six people died due to lightning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे