इलाहाबाद: एक ही घर में चार लोगों की हत्या से सनसनी, पुलिस को इस बात का शक

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 7, 2018 15:23 IST2018-09-07T15:05:43+5:302018-09-07T15:23:41+5:30

घटना इलाहाबाद के सोराव थाने के हाईवे के पास की है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लग गई है। 

Uttar Pradesh allahabad four family found dead body | इलाहाबाद: एक ही घर में चार लोगों की हत्या से सनसनी, पुलिस को इस बात का शक

इलाहाबाद: एक ही घर में चार लोगों की हत्या से सनसनी, पुलिस को इस बात का शक

लखनऊ, 7 सितंबर: उत्तर प्रदेश से हर दिन कोई-न-कोई मर्डर केस देखने को मिल जा रहा है। ताजा मामला इलाहाबाद का है। जहां एक परिवार के चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। घटना से इलाके में हडकंप है। घटना शुक्रवार 07 सितंबर के सुबह की है। घटना इलाहाबाद के सोराव थाने के हाईवे के पास की है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लग गई है। 

5 साल के बच्चे का भी मिला शव  

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कमलेश्वरी पांडे (54), किरण (30), प्रताप नारायण मिश्रा (35) और विराट (5), बिगहिया के सभी निवासियों के रूप में की गई है। पुलिस ने सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये हो सकता है हत्या के पीछे की वजह 

एडीजी इलाहाबाद क्षेत्र एसएन सबात के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये लूट के इरादे से किया गया है। ऐसा हो सकता है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से उनके घर पर हमला बोला और लोगों की हत्या की। उन्होंने आगे कहा कि मृत कमलेश्वरी उर्फ ​​कमलेश एक विधवा थे, जो लगभग 12 साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग में आश्रित थे और एक कर्मचारी थे।

लौहे के छड़ से किया गया वार

एडीजी एसएन सबात ने आगे बताया कि सभी परिवार के सदस्यों को लौह छड़ और तीखे हथियार से मारा गया था। मृतको के घर सड़क के किनारे है, इसलिए गांव वालों को इस बात का पता नहीं चल पाया कि आखिर हुआ क्या था। पहली जांच से लूट का ही मामला लग रहा है। इस केस के जांच के लिए तीन पुलिस की एक टीम बनाई गई है। 

हाल ही में हुई इलाहाबाद में घटना 

इससे पहले भी इलाहाबाद में जमीन विवाद को लेकर एक रियार्टड सब इंस्पेक्टर को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। ये पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अब्दुल समद का एक हिस्ट्रीशीटर से मकान को लेकर काफी विवाद चल रहा था। जब वह पिछले सोमवार को सब्जी लेने जा रहे थे, तो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया था।

English summary :
The dead body of four people of a family has been recovered. There is a rift in the area from the incident. The incident happened in morning of Friday 07 September near highway of Sora police station in Allahabad. The police reached the spot and got involved in the investigation.


Web Title: Uttar Pradesh allahabad four family found dead body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे