आगरा में आधी रात को यात्रियों से भरी बस के 'हाईजैक' होने की सूचना से हड़कंप, फिल्मी अंदाज में हुआ सबकुछ, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: August 19, 2020 11:40 AM2020-08-19T11:40:39+5:302020-08-19T11:40:39+5:30

आगर में यात्रियों से भरी एक बस के आधी रात को उठा ले जाने के मामले ने प्रशासन तो आधी रात को सकते में डाल दिया। ड्राइवर और दूसरे यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि किसी फाइनेंस कंपनी के युवकों ने बस को उठाने की घटना को अंजाम दिया।

Uttar Prades Agra Bus Hijack: bus full of passengers hijack by finance company | आगरा में आधी रात को यात्रियों से भरी बस के 'हाईजैक' होने की सूचना से हड़कंप, फिल्मी अंदाज में हुआ सबकुछ, जानें पूरा मामला

आगरा में बदमाश उठा ले गए यात्रियों से भरी बस (फाइल फोटो)

Highlightsआगरा में 34 यात्रियों से भरी बस को आठ- नौ युवकों ने अपने कब्जे में कर लियागुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए रवाना हुई थी बस

उत्तर प्रदेश के आगरा दक्षिणी बाईपास पर महुअर के पास मंगलवार देर रात गुड़गांव से पन्ना (छतरपुर) जा रही स्लीपर कोच बस को कुछ युवकों ने कथिततौर पर अगवा कर लिया। आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना देर रात की है। उन्होंने बताया कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि रात दो बजे बस इटावा से आगे निकल गई थी।

एसएसपी ने घटना के बारे में कहा कि मध्य प्रदेश के डबरा के रहने वाले रमेश स्लीपर बस संख्या यूपी 75 एम-3516 में 34 यात्रियों को लेकर मंगलवार शाम को गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए रवाना हुए थे।

उन्होंने बताया कि रात 10.30 बजे बस आगरा के दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंची थी कि तभी वहां बोलेरो व जाइलो में सवार आठ- नौ युवकों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर इसे रोक लिया। एसएसपी ने बताया कि युवकों ने चालक से बस से नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरा और बस लेकर आगे चल दिया।

बस का पीछा कर रोका

अधिकारी ने बताया कि गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया और मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर ही उन्होंने बस को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि युवकों ने चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया।

युवकों ने सवारियों से कहा कि वे शांत रहें और किसी को कोई खतरा नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार युवक बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली और वे बस ले कर चले गए। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने चालक-परिचालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि उस समय सुबह के चार बजे थे। चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है। बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: Uttar Prades Agra Bus Hijack: bus full of passengers hijack by finance company

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे