इधर पुलिस अधिकारी 'Pokémon Go' गेम खेलते रहे, उधर बदमाशों ने लूट ली जनरल स्टोर्स; मदद की पुकार के बाद भी नहीं दिया ध्यान, सस्पेंड

By आजाद खान | Published: January 12, 2022 12:08 PM2022-01-12T12:08:36+5:302022-01-12T12:15:58+5:30

पुलिस विभाग का कहना है कि मदद की पुकार सुनने के बाद भी अधिकारी अपने पोकेमॉन गो गेम में मशगूल रहे और डकैती को होने दिया था।

usa police officer play Pokémon Go on duty ignore help call of store robbery department court suspended accused | इधर पुलिस अधिकारी 'Pokémon Go' गेम खेलते रहे, उधर बदमाशों ने लूट ली जनरल स्टोर्स; मदद की पुकार के बाद भी नहीं दिया ध्यान, सस्पेंड

इधर पुलिस अधिकारी 'Pokémon Go' गेम खेलते रहे, उधर बदमाशों ने लूट ली जनरल स्टोर्स; मदद की पुकार के बाद भी नहीं दिया ध्यान, सस्पेंड

Highlightsलॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने ऑन ड्यूटी दो पुलिस वालों को पोकेमॉन गो गेम खेलना का दोषी पाया है।इन पर इस गेम के दौरान पास में हुई एक डकैती को भी नजरअंदाज करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।

लॉस एंजिल्स: अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के मुताबिक, उसके दो अधिकारी पोकेमॉन गो नामक एक गेम को खेलने में इतना मशगूल हो गए थे कि वे ऑन ड्यूटी एक डकैती को भी रोक नहीं पाए थे। पुलिस विभाग ने इस घटना के बाद दोनों अधिकारियों को निकाल दिया है और यह मामला कोर्ट में भी गया था। बताया जा रहा है कि गेम खेलने के दौरान इन दोनों अधिकारियों ने अपने बड़े अफसर के आर्डर को भी अनसुना कर दिया था और पास के एक स्टोर्स में हो रही डकैती को होने दिया। विभाग का यह भी कहना था उन स्टोर्स वालों ने पुलिस से मदद भी मांगी थी, लेकिन अधिकारी गेम खेलने में इतना मशगूल थे कि वह उनकी मदद को भी नजरअंदाज कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के दो अधिकारी लुई लोज़ानो और एरिक मिशेल पर यह आरोप है कि इन लोगों ने ऑन ड्यूटी होते हुए भी अपना काम नहीं कर रहे थे और अपने इलाके में एक डकैती को होने दिया। उन पर यह भी आरोप है कि वे इस दौरान पोकेमॉन गो गेम में इतना बिजी थे कि वे अपने इलाके भी छोड़कर कही दूर चले गए थे। विभाग का यह भी कहना है कि इन लोगों ने हो रहे डकैती के मैसेज को सुना था उसके बाद भी वे अपने खेल के कारण मदद के लिए उस स्टोर्स पर नहीं गए थे। हालांकि इन पुलिसकर्मियों ने अपने पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा कि उन्हें मैसेज साफ नहीं मिल रहा था इसलिए वे मौका ए वारदात पर पहुंत नहीं पाए थे।

कैलिफोर्निया कोर्ट ने बर्खास्त करने के फैसले को ठहराया सही

बताया जा रहा है कि इन पुलिस विभाग द्वारा इन अधिकारियों के बर्खास्त करने के बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था जहां कैलिफोर्निया कोर्ट ऑफ अपील ने इस विभाग को फैसले को सही ठहराया और पुलिस अधिकारियों को ऑन ड्यूटी अपने काम न करने का दोषी भी पाया है। हालांकि इन अधिकारियों ने कोर्ट में भी यही कहते रह गए कि उन्हें मदद का मैसेज सुनाई नहीं दिया था। 
 

Web Title: usa police officer play Pokémon Go on duty ignore help call of store robbery department court suspended accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे