UP News: बेटी के प्रेम संबंध से नाराज परिवार, प्रेमी जोड़े की पीट-पीटकर हत्या; परिजनों को हिरासत में लिया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2026 09:45 IST2026-01-12T09:44:33+5:302026-01-12T09:45:48+5:30

UP News: एटा ज़िले में एक जवान कपल को कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद लड़की के परिवार वालों ने पीट-पीटकर मार डाला।

up young woman and her lover were beaten to death in Etah woman family members were detained | UP News: बेटी के प्रेम संबंध से नाराज परिवार, प्रेमी जोड़े की पीट-पीटकर हत्या; परिजनों को हिरासत में लिया गया

UP News: बेटी के प्रेम संबंध से नाराज परिवार, प्रेमी जोड़े की पीट-पीटकर हत्या; परिजनों को हिरासत में लिया गया

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रविवार को 20 वर्षीय एक युवती और उसके प्रेमी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने दोनों को उसके घर में कथित तौर पर एक साथ देखा जिसके बाद उन्होंने दोनों को पीटा जिससे उनकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने कहा कि गढ़िया सुहागपुर गांव में हुए इस हत्याकांड के सिलसिले में युवती के परिवार के कुछ सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक की बेटी शिवानी (20) और राधेश्याम के बेटे दीपक (25) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव और समुदाय के थे।

पुलिस ने बताया कि शिवानी और दीपक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। उसने बताया कि दीपक शाम करीब 8.30 बजे शिवानी से मिलने उसके घर गया था और इसी दौरान युवती के परिजनों ने छत पर दोनों को कथित तौर पर ‘‘आपत्तिजनक’’ स्थिति में पाया।

पुलिस ने कहा कि इससे नाराज परिजनों ने दोनों को कथित तौर पर पीटा जिससे शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) रितेश ठाकुर ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। एसएसपी सिंह ने मेडिकल कॉलेज एवं घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि गांव में एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Web Title: up young woman and her lover were beaten to death in Etah woman family members were detained

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे