UP Viral Video: बेजुबान जानवर के साथ ऐसी बर्बरता; गाय पर भौंकने पर डेयरी मालिक ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, मौत

By अंजली चौहान | Updated: September 3, 2024 18:38 IST2024-09-03T18:35:42+5:302024-09-03T18:38:06+5:30

UP Viral Video: इस घटना को एक दर्शक ने फिल्मा लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते को डंडे से पीट रहा है, जबकि मासूम जानवर सड़क पर बेबस पड़ा नजर आ रहा है।

UP Viral Video Dairy Owner Beats Stray Dog To Death For Barking At Cow In Moradabad death FIR Filed | UP Viral Video: बेजुबान जानवर के साथ ऐसी बर्बरता; गाय पर भौंकने पर डेयरी मालिक ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, मौत

UP Viral Video: बेजुबान जानवर के साथ ऐसी बर्बरता; गाय पर भौंकने पर डेयरी मालिक ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, मौत

UP Viral Video: इंसान इस कदर मतलबी हो गया है कि वह बेजुबान जानवरों को भी नहीं छोड़ रहा है। हालिया वीडियो में मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी ही घटना कैमरे में कैद हुई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स एक कुत्ते को पीट रहा है। बुजुर्ग इतनी बेरहमी से कुत्ते को पीट रहा है कि उसकी मौत हो गई। भयावह घटना का वीडियो अन्य चश्मदीदों द्वारा बना लिया गया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति कुत्ते को डंडे से पीट रहा है जबकि मासूम जानवर सड़क पर असहाय पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में कुत्ते को डंडे से पीटने वाला बुजुर्ग व्यक्ति मुरादाबाद में एक डेयरी मालिक है। उसने भीड़ के सामने कुत्ते को पीटा और कोई भी जानवर की मदद के लिए आगे नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों ने बेशर्मी से इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति कुत्ते पर डंडे से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है और लगातार कुत्ते को डंडे से पीट रहा है जिससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों को उस व्यक्ति से पूछते हुए सुना जा सकता है कि वह कुत्ते को अमानवीय तरीके से क्यों पीट रहा है? जिस पर व्यक्ति ने कथित तौर पर जवाब दिया कि कुत्ते ने उसे नुकसान पहुंचाया है इसलिए वह कुत्ते को पीट रहा है। 

घटना को फिल्माने वाले व्यक्ति को उस व्यक्ति को कोसते हुए सुना जा सकता है कि उसका भी यही हश्र होगा और एक दिन उसे भी इसी तरह पीटा जाएगा। 

सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ता भी सड़क के बीच में कुत्ते को बेरहमी से पीटने के लिए उस व्यक्ति की आलोचना कर रहे हैं। वे उस व्यक्ति को उसके क्रूर कृत्य के लिए कड़ी सजा देने की भी मांग कर रहे हैं।

एक उपयोगकर्ता ने कहा, "एक नपुंसक राक्षस के इस अमानवीय कृत्य का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस बूढ़े को बहुत बुरी स्थिति में मरना चाहिए। इस व्यक्ति को अपने अंतिम क्षणों में पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगी। हमारे प्यारे दोस्त के लिए दुख हो रहा है।" ऐसे ही कई यूजर्स ने बुजुर्ग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग और व्यक्ति की हरकत पर उसे खरी-खोटी सुनाई।

3 सितंबर, मंगलवार को वायरल हुआ वीडियो देखते ही देखते इतना प्रसारित हुआ कि वह पुलिस प्रशासन की नजरों में आ गया। इस वीभत्स घटना को ध्यान में रखते हुए, पेटा इंडिया के वकील ने कहा कि पीपुल फॉर एनिमल्स, मुरादाबाद की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 325, 2023 और पीसीए अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत एफआईआर नंबर 136/24 दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, "रिपोर्ट के अनुसार, इस कुत्ते को कुछ लोगों ने इसलिए पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि वह अपने मालिक द्वारा सड़क पर बांधी गई गाय पर भौंक रहा था।"

वहीं, घटना पर मुरादाबाद पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो पर रिस्पॉन्स करते हुए कहा, "प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत है,अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।"

Web Title: UP Viral Video Dairy Owner Beats Stray Dog To Death For Barking At Cow In Moradabad death FIR Filed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे