यूपी: मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के बेटे को पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

By भाषा | Published: October 27, 2019 01:17 PM2019-10-27T13:17:21+5:302019-10-27T13:17:21+5:30

UP: Two policemen suspended in Muzaffarnagar for beating the son of BJP leader | यूपी: मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के बेटे को पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

यूपी: मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के बेटे को पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) रविवार को एक स्थानीय भाजपा नेता के बेटे की पिटाई करने के आरोप में एक उप निरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि घर के बाहर वाहन खड़ा करने से मना करने पर स्थानीय भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ के बेटे अमित की दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी।

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं,  दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्या से पहले उस व्यक्ति का बाइक सवार दो अन्य व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था। झगड़े का कारण बाइक से हल्का धक्का लगना बताया जा रहा है।

घटना गुरुवार (25) को हुई और पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस मामले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम सूरज (35), प्रशांत (23), अरुण भाटिया (24), हरीश भाटिया (33), अभिषेक (24) और गोविंदा (30) है।

 

Web Title: UP: Two policemen suspended in Muzaffarnagar for beating the son of BJP leader

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे