UP: कन्नौज के एक मन्दिर में मांस फेंकने से मचा बवाल, गुस्साई भीड़ ने इलाके के 3 मांस दुकानों में लगाई आग, तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर किया चक्का जाम

By आजाद खान | Published: July 17, 2022 07:51 AM2022-07-17T07:51:01+5:302022-07-17T08:01:04+5:30

बताया जा रहा है कि मामले में गुस्साई भीड़ ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग को जाम कर रखा था। आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही विरोध बन्द हुआ है।

UP Throwing meat piece temple Kannauj created a ruckus angry mob set fire to 3 area meat shops blocked the Talgram-Indergarh road | UP: कन्नौज के एक मन्दिर में मांस फेंकने से मचा बवाल, गुस्साई भीड़ ने इलाके के 3 मांस दुकानों में लगाई आग, तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर किया चक्का जाम

UP: कन्नौज के एक मन्दिर में मांस फेंकने से मचा बवाल, गुस्साई भीड़ ने इलाके के 3 मांस दुकानों में लगाई आग, तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर किया चक्का जाम

Highlightsकन्नौज जिले के एक मन्दिर में मांस फेंका गया है। इस घटना के बाद लोगों ने तीन मांस की दुकानों को आग लगा दी है।पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक मन्दिर में मांस का टुकड़ा फेंकने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि अराजक तत्वों द्वारा इस मांस के टुकड़े को कब फेंका गया है, इसका तो अभी पता नहीं चला है, लेकिन मामले में जांच जारी है। वहीं इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पास के मांस के दुकानों में आग भी लगा दी है। यही नहीं उन लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन भी किया और चक्का जाम भी किया। मामले में पुलिस द्वारा यह कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

यह घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के एक मन्दिर में घटी है। बताया जा रहा है कि मन्दिर का पुजारी जगदीश जाटव ने जब सुबह चार मन्दिर में मांस का टुकड़ा पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी थी। इसके बाद इन लोगों ने पुलिस को खबर किया था जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मन्दिर से मांस को हटवाया और फिर साफ सफाई हुई। 

गुस्साई भीड़ ने जलाए मांस के तीन दुकान

इस बात से नाराज लोगों ने मन्दिर के पास में मौजूद तीन मांस के दुकानों में आग लगा दी है। यही नहीं मामले में नाराज स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन भी किया और तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग को जाम कर दिया था। 

पुलिस के सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर विरोध रूका

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को जब इस बात का आश्वासन दिया गया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी तब जाकर यह विरोध प्रदर्शन रूका था। 

वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि फिलहाल माहौल अभी नियंत्रण में है और शान्ति बनाए रखने के लिए पुलिस की एक टीम को वहां तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

Web Title: UP Throwing meat piece temple Kannauj created a ruckus angry mob set fire to 3 area meat shops blocked the Talgram-Indergarh road

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे