मेरठ में शादी समारोह के दौरान छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By वैशाली कुमारी | Published: July 17, 2021 12:03 PM2021-07-17T12:03:17+5:302021-07-17T12:04:20+5:30

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे में बुधवार की रात कथित तौर पर पुरानी रंजिश को लेकर सुमित नाम के छात्र को आरोपी सुरेंद्र उर्फ ​​कल्लू ने सिर में गोली मार दी।

UP: Student shot dead during wedding ceremony in Meerut; Police registered a case and arrested the accused | मेरठ में शादी समारोह के दौरान छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मेरठ में शादी समारोह के दौरान एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Highlightsघटना जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे की हैगोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गयापुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध किया

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शादी समारोह के दौरान एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे की है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब बुधवार रात सुमित के चाचा की शादी हो रही थी। गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना से विवाह स्थल पर दहशत फैल गई और घंटों हंगामा हुआ। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का परिवार एसएसपी को मौके पर बुलाने पर अड़ा हुआ था। मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब बुधवार रात सुमित के चाचा की शादी हो रही थी। 'घुड़चड़ी' के दौरान करीब 12 बजे सुरेंद्र उर्फ ​​कल्लू नाम के एक व्यक्ति ने कथित पुरानी रंजिश को लेकर सुमित के सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर वही गोली सुमित के पीछे खड़े अंकुर नाम के एक अन्य व्यक्ति को लगी।

गोली चलने के बाद विवाह स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति

अंकुर के जबड़े में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद विवाह स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हंगामे के बीच सीओ आरपी शाही और एसएचओ दिनेश प्रताप सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध किया और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। तीन घंटे तक घटनास्थल पर हंगामा चलता रहा। अंतत: करीब तीन बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बीच पुलिस ने म्रतक के पिता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा, "सरूरपुर इलाके में गोली लगने से सुमित कश्यप नाम के एक छात्र की मौत हुई है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।"

Web Title: UP: Student shot dead during wedding ceremony in Meerut; Police registered a case and arrested the accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे