गुड मार्निंग कहने पर छात्र के साथ स्कूल में किया गया ऐसा बर्ताव, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

By भाषा | Updated: December 17, 2018 19:45 IST2018-12-17T19:45:12+5:302018-12-17T19:45:12+5:30

घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय का है। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

UP shahjahanpur school principal beat duke student called Good morning | गुड मार्निंग कहने पर छात्र के साथ स्कूल में किया गया ऐसा बर्ताव, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय में इस्लामिक तरीके से अभिवादन न करके गुड मार्निंग कहने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों की पिटाई की शिकायत दौरे पर आई प्रमुख सचिव से बच्चों द्वारा की गई । मामले की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रमुख सचिव और जिले की नोडल अफसर डिंपल वर्मा कल रविवार को जिले के दौरे पर आई थीं। इसी दौरान वह तिलहर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र बिलहरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देखने गयी थीं।

प्रधानाध्यापक कहते हैं- सलाम अलयकुम कहो

सूचना पाकर इसी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाला छात्र प्रियांशु भी ग्रामीणों के साथ पहुंच गया और उसने प्रमुख सचिव को बताया कि प्रधानाध्यापक चांद मियां से ‘जब हम लोग गुड मॉर्निंग कहते हैं, तो वह कहते हैं कि हम से सलाम अलयकुम कहो।’ 

उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र प्रियांशु ने कहा कि ‘हम लोग सलाम अलयकुम नहीं बोल पाते तो प्रधानाचार्य बुरी तरह पीटते हैं।’ छात्र प्रियांशु ने पिटाई के दौरान अपनी गर्दन पर आई चोटें भी प्रमुख सचिव वर्मा को दिखाई।

प्राथमिक जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई

शर्मा ने बताया कि छात्र प्रियांशु की चिकित्सीय जांच कराई गई। साथ ही प्राथमिक जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक चांद मियां को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच कराई जा रही है।

दूसरी ओर प्रधानाध्यापक चांद मियां ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा और न ही बच्चों की पिटाई की है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे किसी षड्यंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा है।

Web Title: UP shahjahanpur school principal beat duke student called Good morning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे