जौनपुर के प्रोफेसर ने की अश्लील डिमांड, पीड़िता ने घटना का बनाया वीडियो
By आजाद खान | Published: May 27, 2023 11:36 AM2023-05-27T11:36:08+5:302023-05-27T11:53:09+5:30
बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो पीड़ित छात्रा ने रिकॉर्ड किया है जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।

फोटो सोर्स: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब
लखनऊ: सोशल मीडिया पर यूपी के जौनपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा कथित तौर पर एक छात्रा से अश्लील डिमांड करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के टीडी कॉलेज का है और वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसे पीड़ित छात्रा द्वारा बनाया गया है।
गुरुवार रात से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है लेकिन इसका अभी तक इसका स्रोत सही से स्पष्ट नहीं हो पाया है। यही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में न तो पुलिस को कोई शिकायत मिली है और न ही कॉलेज के प्रिंसिपल को इस सिलसिले में कोई शिकायत की गई है। हालांकि इन दावों की पुष्टी लोकमत हिंदी नहीं करता है।
क्या दिखा है वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में कथित तौर पर एक प्रोफेसर को देखा गया है जो एक छात्रा से बात कर रहा है। दावा है कि पीड़ित छात्रा ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है जिसमें प्रोफेसर को छात्रा अश्लील डिमांड करते हुए सुना जा सकता है। प्रोफेसर द्वारा किए गए अश्लील डिमांड पर छात्रा को मना करते हुए भी सुना गया है।
वीडियो में कथित तौर पर प्रोफेसर को छात्रा से तरह-तरह के वादे करते हुए सुना जा सकता है। हालांकि इस घटना के बाद प्रोफेसर का भी कोई बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर प्रोफेसर ने अश्लील डिमांड के बदले छात्रा को बीएड और टेट की परीक्षा में पास करने का भी वादा किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र या वीडियो में प्रोफेसर की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो प्रोफेसर कॉलेज में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस से इसकी अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है और न ही कॉलेज प्रशासन से इस मामले में कोई कंप्लेन किया गया है।
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वे प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।