रेल यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले यूट्यूबर गुलजार शेख को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया, पटरियों पर रखता था पत्थर, साबुन और सिलेंडर

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 2, 2024 17:51 IST2024-08-02T17:50:26+5:302024-08-02T17:51:56+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे की पटरी पर मुर्गा बांधने, साइकिल खड़ी करने और ट्रैक पर पत्थर एवं गैस सिलेंडर रखने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

UP Police arrested YouTuber Gulzar Shaikh who risked the lives of railway passengers For Videos | रेल यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले यूट्यूबर गुलजार शेख को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया, पटरियों पर रखता था पत्थर, साबुन और सिलेंडर

रेल यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले यूट्यूबर गुलजार शेख को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया

Highlightsयूट्यूबर गुलजार शेख को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कियावीडियो बनाने के लिए रेल यात्रियों की जान जोखिम में डालता थापटरियों पर रखता था पत्थर, साबुन और सिलेंडर

नई दिल्ली:  यूपी पुलिस ने यूट्यूबर गुलजार शेख को कंटेंट क्रिएशन के नाम पर रेलवे ट्रैक पर साइकिल, साबुन और पत्थर समेत कई वस्तुएं रखकर यात्रियों की जान खतरे में डालने के लिए गिरफ्तार किया है। इस खबर की घोषणा बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने की।

लीगल हिंदू डिफेंस द्वारा शेख की खतरनाक गतिविधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी हुई।  गुलजार के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट ऊंचाहार (लखनऊ डिवीजन) द्वारा आरपीएफ पोस्ट कुंडा के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के गांव खंदरौली स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोपी को "रेल जिहादी" बताया। उन्होंने कहा कि यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया।

शिकायत में रेलवे अधिनियम की धारा 147,145,153 और भारतीय न्याय संहिता की विशिष्ट धाराओं के तहत उल्लंघन का हवाला दिया गया है, जिसमें सार्वजनिक शरारत और संभावित ट्रेन के पटरी से उतरने के जोखिम पर प्रकाश डाला गया है।

शेख के यूट्यूब चैनल "गुलज़ार इंडियन हैकर" देखने पर पता इस पर कई  कई परेशान करने वाले वीडियो और शॉर्ट्स अपलोड किए गए हैं। इसमें गुलजार को रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखते हुए दिखाया गया है। चैनल पर 243 से अधिक वीडियो हैं। एक शार्टस को 15 मिलियन बार देखा गया है। । इसके 235,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं। चैनल पर कुल व्यूज 137 मिलियन से अधिक है।

कई वीडियोज में रेलवे की पटरी पर मुर्गा बांधने, साइकिल खड़ी करने और ट्रैक पर पत्थर एवं गैस सिलेंडर रखने की रील बनाई गई है। मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।  पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि बृहस्पतिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया जिसमें गुलजार शेख नाम का युवक रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखकर वीडियो बनाता और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था। उन्होंने बताया कि इस युवक के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 223/24 धारा के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा इस युवक को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया है और इस युवक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। युवक एक वीडियो में रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखते, पत्थर रखते, गैस सिलेंडर रखते, कपड़े धोने का साबुन रखते और मुर्गा बांधते हुए दिख रहा है और पटरी पर वंदे भारत ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है। 

बता दें कि बीते कुछ समय में कई रेल हादसे हुए हैं। इसे लेकर रेल मंत्री से लेकर पूरा विभाग निशाने पर है। विपक्ष दुर्घटनाएं न रोक पाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव का इस्तीफा मांग रहा है।

Web Title: UP Police arrested YouTuber Gulzar Shaikh who risked the lives of railway passengers For Videos

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे