Corona Virus: तांत्रिक ने झाड़-फूक से तैयार की ''कोरोना भगाओ ताबीज'', बेच रहा था 11 रुपये में,  गिरफ्तार

By गुणातीत ओझा | Updated: March 15, 2020 10:48 IST2020-03-15T08:57:47+5:302020-03-15T10:48:22+5:30

कोरोना वाले बाबा का पोस्टर लगवाने वाले व्यक्ति की पहचान जवाहर नगर निवासी अहमद के तौर पर की गई। अहमद के खिलाफ पांबदी की कार्रवाई के साथ ही धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

UP police arrested corona baba who claimed treatment of coronavirus with amulets | Corona Virus: तांत्रिक ने झाड़-फूक से तैयार की ''कोरोना भगाओ ताबीज'', बेच रहा था 11 रुपये में,  गिरफ्तार

11 रुपये की ताबीज बेचेने वाले बाबा का मामला लखनऊ के वजीरगंज में प्रकाश में आया है

Highlightsकोरोना वाले बाबा का पोस्टर-बैनर देख सभी थे हैरान, पुलिस ने किया गिरफ्तार11 रुपये की ताबीज बेचेने वाले बाबा का मामला लखनऊ के वजीरगंज में प्रकाश में आया है

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को कुछ लोगों ने कमाई का जरिया भी बना लिया है। इस क्रम में एक बाबा बीते दिनों काफी चर्चा में रहा। तांत्रिक बाबा का दावा था कि उसकी दी हुई ताबीज से कोरोना दूर भाग जाएगा। जालसाज बाबा ने जगह-जगह अपने पोस्टर भी लगावाए थे। कई लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने जालसाज बाबा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामला उत्तर प्रदेश में लखनऊ के वजीरगंज का है।

तांत्रिक के बारे में पूछे जाने पर संबंधित थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबा ने कई जगह कोरोना भगाने के बैनर व पोस्टर लगवाए थे। मामले की जानकारी मिलने पर पोस्टर लगवाने वाले व्यक्ति की पहचान जवाहर नगर निवासी अहमद के तौर पर की गई। अहमद के खिलाफ पांबदी की कार्रवाई के साथ ही धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुराने लखनऊ के डालीगंज के पास कोरोना वाले बाबा का बैनर-पोस्ट हर किसी को हैरान कर रहा था। बाबा का दावा है कि जिन लोगों के पास महंगा मास्क खरीदने के पैसे नहीं है। वह बाबा से 11 रुपये का ताबीज लेकर कोरोना वायरस को खत्म कर सकते हैं। हालांकि जब बाबा को फोन किया गया तो बातचीत के दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इसके अलावा मड़ियांव इलाके में एक बाबा दस रुपये लेकर झाड़ फूंक के जरिए कोरोना वायरस खत्म करने का दावा कर रहे हैं। इसके अलावा शहर की पुरानी दरगाहों के आगे भी कोराना वायरस से लड़ने के ताबीज लोगों को बेचे जा रहे हैं। 

कोरोना का भय दिखाकर कुछ लोगों ने कमाई शुरू कर दी है। कई जगह बैनर पोस्टर लगाकर कोरोना वायरस को खत्म करने का दावा किया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वह किसी तरह के जादू टोने में न फंसे बल्कि मेडिकल साइंस से इस बीमारी से बचने के जो तरीके बताए हैं, लोगों को उस पर अमल करना चाहिए। साथ ही पांच वक्त की नमाज पढ़ने के दौरान पांच बार वुजू बनाना पड़ता है। इससे कोरोना वायरस दूर रहेगा। साथ अल्लाह से दुआ करें।

Web Title: UP police arrested corona baba who claimed treatment of coronavirus with amulets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे