मुख्तार अंसारी के बेटे ने जताई साजिश की आशंका, देर रात बांदा जेल पहुंची एंबुलेंस, कई ट्वीट कर अब्बास अंसारी ने उठाए सवाल
By विनीत कुमार | Updated: March 28, 2022 07:40 IST2022-03-28T07:27:53+5:302022-03-28T07:40:23+5:30
मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी ने रविवार देर रात एक के बाद एक कई ट्वीट कर आशंका जताई कि उनके पिता के खिलाफ बांदा जेल में साजिश रची जा रही है।

मुख्तार अंसारी के बेटे ने जताई साजिश की आशंका (फाइल फोटो)
बांदा: बाहुबली मुख्तार अंसारी की लखनऊ में आज होने वाली पेशी से पहले रविवार देर रात से सोमवार तड़के तक बेटे अब्बास अंसारी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंसारी ने कहा कि उनके पिता को स्थानीय प्रशासन आधी रात को साजिश के तहत बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की कोशिश में लगा रहा, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं।
देर रात बांदा जेल पहुंची बिना नंबर वाली इनोवा?
मऊ सदर से विधायक बने अब्बास अंसारी ने सबसे पहले ट्वीट किया कि 'साज़िश के तहत मेडिकल कैंसल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है।'
आवश्यक सूचना :
— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 27, 2022
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है।
साज़िश के तहत मेडिकल कैंसल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है |
अब्बास अंसारी
विधायक मऊ सदर
इसके बाद उन्होंने दावा किया रात 12.30 बजे उच्च अधिकारी बिना नंबर वाली इनोवा गाड़ी से बांदा जेल पहुंचे हैं। फिर अंसारी ने रात करीब 1.20 सीएमओ के भी जेल के अंदर पहुंचने की बात कही। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया अधिकारी या सीएमओ कोई भी जवाब देने से बच रहे हैं।
रात लगभग 12:30 बजे उच्च अधिकारी बिना नंबर की इनोवा से बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए हैं।
— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 27, 2022
अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है |
@rashtrapatibhvn@PMOIndia@HMOIndia@myogioffice@dgpup@bandapolice@AfzalAnsariMP@Suhaibansarii@oprajbharpic.twitter.com/OmLBRMObaN
अभी रात लगभग 3 बजे कथित उच्च अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते हुए बांदा जेल से बाहर निकले |
— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 27, 2022
अधिकारियों की चुप्पी सरकार को कटघरे मे खड़ा कर रही है |@rashtrapatibhvn@PMOIndia@HMOIndia@CMOfficeUP@dgpup@bandapolice@sbspmau@oprajbhar@samajwadiparty@yadavakhileshpic.twitter.com/mKrU6lJ3LA
इन सब ट्वीट के बाद उन्होंने तड़के एक और ट्वीट किया और कहा कि बांदा जेल के बाहर एंबुलेंस लाई गई है और तमाम हलचल पर प्रशासन मौन है।
सारी रात तथा कथित उच्च अधिकारी बांदा जेल के अंदर बाहर करते रहे और मीडिया के द्वारा किए हर सवालों से बचते रहे | अब एंबुलेंस जेल गेट पर खड़ी है पर प्रशासन अभी भी मौन है |@rashtrapatibhvn@indSupremeCourt@PMOIndia@HMOIndia@India_NHRC@UPGovt@CMOfficeUP@bandapolicepic.twitter.com/qxj6cx9Aid
— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 28, 2022
दरअसल शत्रु संपत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी की आज पेशी होनी है। इस मामले में रविवार रात अंसारी के वकील काजी शबिउर्रहमान ने जेल अधीक्षक बांदा को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि बीमारी के चलते मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं किया जाए और वह उनकी तरफ से कोर्ट में पेश होकर सारी न्यायिक प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
इससे पहले कल मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 दूसरे लोग भी नामजद हैं। सभी आरोपी इस प्रकरण में जेल भेजे जा चुके हैं।