मुख्तार अंसारी के बेटे ने जताई साजिश की आशंका, देर रात बांदा जेल पहुंची एंबुलेंस, कई ट्वीट कर अब्बास अंसारी ने उठाए सवाल

By विनीत कुमार | Updated: March 28, 2022 07:40 IST2022-03-28T07:27:53+5:302022-03-28T07:40:23+5:30

मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी ने रविवार देर रात एक के बाद एक कई ट्वीट कर आशंका जताई कि उनके पिता के खिलाफ बांदा जेल में साजिश रची जा रही है।

UP News Mukhtar Ansari son suspects conspiracy as ambulance reached Banda jail in mid night | मुख्तार अंसारी के बेटे ने जताई साजिश की आशंका, देर रात बांदा जेल पहुंची एंबुलेंस, कई ट्वीट कर अब्बास अंसारी ने उठाए सवाल

मुख्तार अंसारी के बेटे ने जताई साजिश की आशंका (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्तार अंसारी की लखनऊ में आज होने वाली पेशी से पहले अब्बास अंसारी ने उठाए कई सवाल।इससे पहले कल रात मुख्तार अंसारी के वकील ने तबियत का हवाला देते हुए पूर्व विधायक को अदालत में पेश नहीं करने की अपील की थी।मुख्तार अंसारी पर कल ही बाराबंकी पुलिस ने एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर मुकदमा भी दर्ज किया था

बांदा: बाहुबली मुख्तार अंसारी की लखनऊ में आज होने वाली पेशी से पहले रविवार देर रात से सोमवार तड़के तक बेटे अब्बास अंसारी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंसारी ने कहा कि उनके पिता को स्थानीय प्रशासन आधी रात को साजिश के तहत बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की कोशिश में लगा रहा, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं।

देर रात बांदा जेल पहुंची बिना नंबर वाली इनोवा?

मऊ सदर से विधायक बने अब्बास अंसारी ने सबसे पहले ट्वीट किया कि 'साज़िश के तहत मेडिकल कैंसल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है।'

इसके बाद उन्होंने दावा किया रात 12.30 बजे उच्च अधिकारी बिना नंबर वाली इनोवा गाड़ी से बांदा जेल पहुंचे हैं। फिर अंसारी ने रात करीब 1.20 सीएमओ के भी जेल के अंदर पहुंचने की बात कही। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया अधिकारी या सीएमओ कोई भी जवाब देने से बच रहे हैं।

इन सब ट्वीट के बाद उन्होंने तड़के एक और ट्वीट किया और कहा कि बांदा जेल के बाहर एंबुलेंस लाई गई है और तमाम हलचल पर प्रशासन मौन है।

दरअसल शत्रु संपत्ति फर्जी दस्तावेज मामले में लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी की आज पेशी होनी है। इस मामले में रविवार रात अंसारी के वकील काजी शबिउर्रहमान ने जेल अधीक्षक बांदा को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि बीमारी के चलते मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश नहीं किया जाए और वह उनकी तरफ से कोर्ट में पेश होकर सारी न्यायिक प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

इससे पहले कल मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 दूसरे लोग भी नामजद हैं। सभी आरोपी इस प्रकरण में जेल भेजे जा चुके हैं।

Web Title: UP News Mukhtar Ansari son suspects conspiracy as ambulance reached Banda jail in mid night

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे