PM Modi-CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सरकारी शिक्षक पर हुई कार्रवाई, राजनीतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार करने का भी लगा आरोप

By आजाद खान | Updated: March 12, 2022 08:56 IST2022-03-12T08:27:49+5:302022-03-12T08:56:00+5:30

शिक्षक को हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक दल के लिए जनसंपर्क, जनसभा और प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का दोषी पाया गया है।

up news Govt teacher ajit yadav suspended indecent remarks PM Modi CM Yogi flouting model code conduct accused promoting political party | PM Modi-CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सरकारी शिक्षक पर हुई कार्रवाई, राजनीतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार करने का भी लगा आरोप

PM Modi-CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सरकारी शिक्षक पर हुई कार्रवाई, राजनीतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार करने का भी लगा आरोप

Highlightsपीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है।अभद्र टिप्पणी करने वाले एक सरकारी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है।

प्रयागराज: जिले के एक शिक्षक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। यही नहीं शिक्षक पर यह भी आरोप है कि वह एक सरकारी शिक्षक होते हुए भी आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ाता रहा और बिते विधानसभा चुनाव में एक पार्टी के लिए जमकर प्रचार भी किया है। शिक्षक पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा सजाए गए स्टेजों पर जाने और उसमें शामिल होने का आरोप लगा है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

यह मामला जिले के बहरिया विकास खंड में कंपोजिट विद्यालय का है। यहां कार्यरत सहायक अध्यापक अजीत यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक, अजीत यादव को हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक दल के लिए जनसंपर्क, जनसभा और प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का दोषी पाया गया। इस पर उन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रचार करने का आरोप लगा

आदेश में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने और सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अजीत यादव को राजनीतिक व्यक्तियों के साथ मंच साझा करने और राजनीतिक प्रचार प्रसार करने का दोषी पाया गया है। साथ ही उन्हें संवैधानिक पदों पर आसीन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का भी दोषी पाया गया है। 

वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के मतदान से पूर्व एक राजनीतिक दल की जनसभा में अजीत यादव द्वारा प्रचार करने और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो सामने आया था जिसकी जांच करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनके खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई की।

Web Title: up news Govt teacher ajit yadav suspended indecent remarks PM Modi CM Yogi flouting model code conduct accused promoting political party

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे