महज गर्म पानी के विवाद में पति ने तोड़ा 16 साल का रिश्ता, दिया तीन तलाक; 5 बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा, केस दर्ज

By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 12:19 IST2021-12-19T12:17:23+5:302021-12-19T12:19:54+5:30

पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे तलाक देते समय उनके 5 बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा और बहुत ही आसानी से तीन तलाक दे डाली।

up news barabanki muslim man give his 16 years relation an end with teen talaq have five kids also case registered | महज गर्म पानी के विवाद में पति ने तोड़ा 16 साल का रिश्ता, दिया तीन तलाक; 5 बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा, केस दर्ज

महज गर्म पानी के विवाद में पति ने तोड़ा 16 साल का रिश्ता, दिया तीन तलाक; 5 बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा, केस दर्ज

Highlights16 साल के रिश्ते को पति ने एक झटके में तीन तलाक देकर खत्म कर दिया।पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे मामूली सी बात पर तीन तलाक दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।

क्राइम अलर्ट:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन तलाक को लेकर एक नया मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने एक मामूली बात पर उसे तीन तलाक देकर उससे रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया। उसका यह भी आरोप है कि ससुराल वाले उसे हमेशा परेशान भी किया करते थे। बता दें कि 16 साल से एक साथ रहने के बावजूद भी पति ने तलाक देने से पहले अपने पांच बच्चों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा और उसके साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया। वहीं पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया है। 

क्या है पूरा मामला

पीड़िता के अनुसार, पति को दवा खाने के लिए जब वह गर्म पानी लाकर दी तो वह नाराज हो गया और उसने गर्म पानी लेने से मना कर दिया। गुस्सा में पति ने पत्नी को जवाब देते हुए कहा कि वह खुद गर्म कर लेगा। इस पर जब पत्नी ने कहा कि ठीक है कर लो तो वह भड़क गया और वह उसी समय पीड़िता को तीन तलाक दे बैठा। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में बयान देते हुए एसओ दर्शन यादव ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

कानून के बाद भी नहीं थम रहे तीन तलाक के मामले

हालांकि तीन तलाक के कानून को पास हुई कई महीने हो गए हैं, लेकिन अब भी इसके मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। एक तरफ जहां सरकार इस कानून को सख्ती से लागू करने का दावा करती है तो वहीं दूसरी तरफ इसके बढ़ते मामलों ने यह साबित कर दिया है कि यह मामला इतना जल्दी खत्म नहीं होगा। 

Web Title: up news barabanki muslim man give his 16 years relation an end with teen talaq have five kids also case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे