एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत और 8 घायल, बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2025 13:33 IST2025-05-15T13:32:21+5:302025-05-15T13:33:09+5:30

अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

up news 5 members same family died 8 injured terrible collision car truck Balrampur-Tulsipur National Highway returning wedding ceremony | एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत और 8 घायल, बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे थे

file photo

Highlightsकार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए।

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिवार बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि में देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहा था, तभी उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों को घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।

पालघर: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत

पालघर जिले में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवती और उसके छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार रात को हुई और घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को भोजन करने के बाद मंगेश विश्वकर्मा (22) और उसकी बहन पूजा विश्वकर्मा (25) आइसक्रीम खाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे तभी घर लौटते समय पालघर-माहिम रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Web Title: up news 5 members same family died 8 injured terrible collision car truck Balrampur-Tulsipur National Highway returning wedding ceremony

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे