मां ने 20 दिन की दो जुड़वा बेटियों को कुएं में फेंक दर्ज करवाया किडनैपिंग का केस, जानें क्या है पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 23, 2019 14:53 IST2019-09-23T14:53:20+5:302019-09-23T14:53:20+5:30

घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की है। पुलिस ने दोनों नवजात बच्चियों का शव कुएं से निकलवा लिया है। आरोपी पति-पत्नी को पलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

UP Muzaffarnagar woman throws newborn twin daughters in pond, reports them kidnapped | मां ने 20 दिन की दो जुड़वा बेटियों को कुएं में फेंक दर्ज करवाया किडनैपिंग का केस, जानें क्या है पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमुजफ्फरनगर जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि नाजमा ने बच्ची को गांव के पास के ही एक कुएं में फेंका था।दोनों कपल के बीच रविवार(22 सितंबर) को झगड़ा होने के बाद महिला ने अपनी बेटियों को कुएं में फेंका।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला ने अपनी दो नवजात जुड़वा बच्चियों को कुएं में फेंक दिया है। महिला ये कदम पति से हुये झगड़े के बाद उठाया है। घटना रविवार की है। महिला ओर उसके पति को पुलिस ने नवजात बच्चियों को जान से मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियां सिर्फ 20 दिन की थी। 

पुलिस के मुताबिक महिला नाजमा ने अपनी बच्चियों को इसलिए कुएं में फेंक दिया, क्योंकि उसे लगता था कि वह अपनी बच्चियों को पालन-पोषण नहीं कर पाएगी। महिला के मुताबिक उसका पति वसीम पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार बैठा हुआ है। दोनों कपल के बीच रविवार(22 सितंबर) को झगड़ा भी नौकरी को लेकर ही हुआ था। 

मुजफ्फरनगर जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि नाजमा ने बच्ची को गांव के पास के ही एक कुएं में फेंका था। महिला ने इसके बाद गांव वालों को कहना है उसकी बेटी किडनैप हो गई है। 

कपल ने इसके बाद बच्चियों की किडनैपिंग रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस को पूछताछ के दौरान शक हुआ कि महिला ने ही बच्चियों के साथ कुछ किया है। सख्ती से पूछताछ के बाद महिला ने बच्चियों को कुएं में फेंकने के बात स्वीकार ली है। बच्चियों के शव को पुलिस कुएं से निकाल ली है। आरोपी कपल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

Web Title: UP Muzaffarnagar woman throws newborn twin daughters in pond, reports them kidnapped

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे