Video: यूपी सरकार के मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे ने रेस्टोरेंट में की जबरदस्त तोड़फोड़, मांगी 1 लाख रुपए की रंगदारी

By आजाद खान | Published: October 13, 2022 10:39 AM2022-10-13T10:39:22+5:302022-10-13T11:23:56+5:30

रेस्टोरेंट के संचालक नरेश कश्यप का दावा है कि अमित ने रंगादारी की मांग को लेकर घटना की रात तीन बार रेस्टोरेंट आया था। आरोप है कि तीसरी बार वह अपने दोस्तों के साथ आया था और इस दौरान उन लोगों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की थी।

UP Minister Arun Saxena nephew Amit saxena vandalized restaurant demanded extortion 1 lakh | Video: यूपी सरकार के मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे ने रेस्टोरेंट में की जबरदस्त तोड़फोड़, मांगी 1 लाख रुपए की रंगदारी

फोटो सोर्स: Twitter @priyarajputlive

Highlightsयूपी के वन और पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक कार प्रेमनगर के एक रेस्टोरेंट में जाकर तोड़फोड़ कर रही है। आरोप है कि इस कार में मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना सवार थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वन और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अमित ने रंगदारी की मांग की है और नहीं देने पर कार को रेस्टोरेंट में घुसा दिया है। 

अमित सक्सेना पर यह आरोप है कि उसने रेस्टोरेंट के संचालक नरेश कश्यप से एक लाख रुपए की रंगदारी की है। मना करने पर नरेश के रेस्टोरेंट में हंगामा करने का भी आरोप लगा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बरेली के प्रेमनगर के सत्कार रेस्टोरेंट के संचालक नरेश कश्यप ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी अमित सक्सेना ने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। ऐसे में नरेश ने बताया कि घटना की रात अमित रेस्टोरेंट के बन्द होने के बाद तीन बार वहां आया और धमकी देकर चला गया था। 

इसके बाद वह 11 बजे के बाद अपने दोस्ते के साथ एक कार में आया और रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेग भी है जिसे नरेश ने पुलिस को सौप दी है। मालिक ने यह भी आरोप लगाया कि अमित ने गाली-गलौज करते हुए वॉश बेसिन को भी तोड़ दिया था।  

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

बताया जा रहा है कि अमित सक्सेना ने जून महीने में एक होमगार्ड की जमकर पिटाई भी की थी। अमित पर आरोप है कि उसने डेलापीर तिराहे के पास चाय पी रहे होमगार्ड ओमेंद्र को खूब पीटा था और उसकी वर्दी भी फाड़ दी थी। दावा यह भी किया गया है कि इस घटना में उसका सिर भी फोड़ दिया गया था। 

इसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ था और मामला वहीं शांत हो गया था। आपको बता दें कि रंगदारी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ को लेकर अमित पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 

Web Title: UP Minister Arun Saxena nephew Amit saxena vandalized restaurant demanded extortion 1 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे