यूपी: प्रयागराज में वकील की गोली मारकर हत्या, अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार
By भाषा | Updated: October 31, 2019 18:01 IST2019-10-31T18:01:19+5:302019-10-31T18:01:19+5:30
करेली थाना के एसएचओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक मोहम्मद इदरीस बारा थाना अंतर्गत सेहुड़ा गांव के रहने वाले थे और जिला अदालत में वकालत करते थे। बुधवार की रात करीब तीन बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करेली थाना अंतर्गत गौस नगर में मुन्ना मस्जिद के पास बुधवार की देर रात एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके विरोध में जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।
करेली थाना के एसएचओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक मोहम्मद इदरीस बारा थाना अंतर्गत सेहुड़ा गांव के रहने वाले थे और जिला अदालत में वकालत करते थे। बुधवार की रात करीब तीन बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय इदरीस का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राकेश कुमार दूबे ने बताया कि मोहम्मद इदरीस कल रात तीन बजे मोटरसाइकिल से अपने घर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने हेलमेट उतारा, किसी ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ ने शासन से मृतक के परिवार के लिए 20 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
चूंकि मोहम्मद इदरीस भूमिहीन थे, इसलिए संघ ने शासन से मोहम्मद इदरीस की पत्नी को जमीन देने की भी मांग की है। इन मांगों के साथ अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। हालांकि जिलाधिकारी द्वारा मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर अधिवक्ता कचहरी वापस आ गए।