UP Ki Taja Khabar: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पूर्व पार्षद और उसके बेटे पर हत्या का आरोप

By भाषा | Updated: May 2, 2020 20:11 IST2020-05-02T20:11:01+5:302020-05-02T20:11:01+5:30

इस बीच आज सुबह अंजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अरविंद ने आशीष और उसके पिता पूर्व पार्षद राजू समेत कई के खिलाफ हत्या की तहरीर थाने में दी है। वहीं, पुलिस फिलहाल इसे खुदकुशी का मामला मान रही है।

UP Ki Taja Khabar: Woman killed in suspicious circumstances, former councilor and her son charged with murder | UP Ki Taja Khabar: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पूर्व पार्षद और उसके बेटे पर हत्या का आरोप

UP Ki Taja Khabar: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पूर्व पार्षद और उसके बेटे पर हत्या का आरोप

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में 27 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। वहीं, मृतका के परिजनों ने पूर्व पार्षद और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका अंजलि के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर मौत की वजह खुदकुशी मान रही है। महिला के भाई टीपी नगर थाना क्षेत्र के गोलाबढ़ निवासी अरविंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन की शादी गढ़ रोड कमालपुर गांव निवासी मोती लाल से करीब चार साल पहले हुई थी। उसका बहनोई मोती लाल पुलिस विभाग में है और इस समय वह शामली जिले में तैनात है।

अरविंद ने बताया कि मोती लाल का एक दोस्त आशीष अंजिल को बहला-फुसलाकर घर से ले गया था और वह उसके साथ रह रही थी। मेरठ के रोहटा रोड का निवासी आशीष भी पुलिस में है। उन्होंने बताया कि मोती लाल के परिवार और अंजलि के बीच मुकदमा चल रहा है।

इस बीच आज सुबह अंजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अरविंद ने आशीष और उसके पिता पूर्व पार्षद राजू समेत कई के खिलाफ हत्या की तहरीर थाने में दी है। वहीं, पुलिस फिलहाल इसे खुदकुशी का मामला मान रही है।

थाना कंकरखेड़ा प्रभारी बिजेन्द्र पाल राणा ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार महिला ने खुदकुशी की है। हत्या के आरोप पर उनका कहना है कि अभी तक घटना को लेकर ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं,जिससे यह साबित हो कि महिला की हत्या की गई है। राणा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: Woman killed in suspicious circumstances, former councilor and her son charged with murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे