UP Ki Taja Khabar: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज, जांच जारी

By भाषा | Updated: April 21, 2020 05:19 IST2020-04-21T05:19:29+5:302020-04-21T05:19:29+5:30

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के दो अलग-अलग मामलों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष की शिकायत पर दो मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है।

UP Ki Taja Khabar: cases registered against two people for indecent remarks on Rahul Gandhi, investigation continues | UP Ki Taja Khabar: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज, जांच जारी

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

Highlightsराहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के दो अलग-अलग मामलों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष की शिकायत पर दो मामले दर्ज किये गये हैं।कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘कांग्रेस नेता के खिलाफ फेसबुक पर की गई टिप्पणियों के मामले में स्थानीय नेताओं की तहरीरों के अनुसार मामले दर्ज कर लिए गए हैं

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के दो अलग-अलग मामलों में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष की शिकायत पर दो मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है।

कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘कांग्रेस नेता के खिलाफ फेसबुक पर की गई टिप्पणियों के मामले में स्थानीय नेताओं की तहरीरों के अनुसार मामले दर्ज कर लिए गए हैं और प्रकरण की जांच शुरु कर दी गई है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट उमेश शर्मा ने बताया कि मथुरा के सौंख कस्बा निवासी एक शख्स और मथुरा कोतवाली क्षेत्र के श्याम घाट, बंगाली घाट क्षेत्र निवासी एक शख्स के फेसबुक खातों पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी से संबंधित अभद्र टिप्पणियों के मामले में शिकायत दर्ज कराई गयी हैं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से शिकायत की जिसके आधार पर मामले दर्ज किये गये हैं।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: cases registered against two people for indecent remarks on Rahul Gandhi, investigation continues

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे