UP Ki Taja Khabar: एक शख्स ने PM मोदी और सीएम योगी का अपमानजनक चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किया, जानें फिर क्या कार्रवाई हुई
By भाषा | Updated: April 21, 2020 16:03 IST2020-04-21T16:03:54+5:302020-04-21T16:03:54+5:30
कैसरगंज थाना क्षेत्र के कुड़ौनी निवासी मोहम्मद इमरान शेख नाम के युवक ने अपनी फेसबुक वाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व अन्य राजनेताओं के अश्लील व अपमानजनक चित्र पोस्ट किए थे।

राजनेताओं के अश्लील व अपमानजनक चित्र पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार
बहराइच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य राजनेताओं के अपमानजनक चित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि सोमवार को कैसरगंज थाना क्षेत्र के कुड़ौनी निवासी मोहम्मद इमरान शेख नाम के युवक ने अपनी फेसबुक वाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व अन्य राजनेताओं के अश्लील व अपमानजनक चित्र पोस्ट किए थे, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गयी । उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलते ही कैसरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ भादसं की धारा 505 (1)(बी) तथा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मिले मोबाइल में उक्त अश्लील सामग्री व अन्य आपत्तिजनक पोस्टें मिली हैं।