UP Ki Taja Khabar: मुजफ्फरनगर में तबलीगी जमात के 15 सदस्य 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: May 4, 2020 06:55 PM2020-05-04T18:55:43+5:302020-05-04T18:55:43+5:30

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि एक अप्रैल को मस्जिद के भीतर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था, जिसके बाद उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

UP Ki Taja Khabar: 15 members of Tabligi Jamaat sent to 14-day judicial custody in Muzaffarnagar | UP Ki Taja Khabar: मुजफ्फरनगर में तबलीगी जमात के 15 सदस्य 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, जानें पूरा मामला

डेमो पिक

Highlightsआरोपियों में से 12 बांग्लादेश के नागरिक हैं, दो असम के और एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है। आरोपियों पर विदेशी अधिनियम और महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

मुजफ्फरनगर: बांग्लादेशी नागरिकों समेत तबलीगी जमात के 15 सदस्यों को यहां एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपियों में से 12 बांग्लादेश के नागरिक हैं, दो असम के और एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है।

आरोपियों पर विदेशी अधिनियम और महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शामली के भैसानी इस्लामपुर गांव की एक मस्जिद में रह रहे थे और इस संबंध में वे अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया कि एक अप्रैल को मस्जिद के भीतर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था, जिसके बाद उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया था जिसकी अवधि पूरी होने के बाद उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 13 लोग गिरफ्तार

इससे पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को सात मामले दर्ज किए गए और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 की वजह धारा 144 व लॉकडाउन लागू है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने पर शनिवार को जनपद के विभिन्न थानों में कुल सात मामले दर्ज किए गए और पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 710 वाहनों की जांच की गई और 174 वाहनों का चालान काटा गया जबकि 10 वाहनों को जब्त किया गया।

सिंह ने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 11 वाहनों का परमिट जारी किया गया। मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी ने बताया कि 200 जांच स्थलों पर अवरोधक लगाकर पुलिस 24 घंटे जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले लोगों का प्रवेश जनपद गौतमबुद्ध नगर में बंद कर दिया गया है। जनपद के सभी प्रवेश-निकास मार्ग पर अवरोधक लगाकर प्रवेश निषेध का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 15 members of Tabligi Jamaat sent to 14-day judicial custody in Muzaffarnagar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे