UP Samachar: लॉकडाउन के दौरान भीड़ के साथ खड़े BJP नेता को हटाने में 2 सिपाही सस्पेंड

By अनुराग आनंद | Published: March 25, 2020 05:51 PM2020-03-25T17:51:13+5:302020-03-25T17:57:11+5:30

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे कड़ाई से पालन कराने का निर्देश प्रदेश के सभी अधिकारियों को दिए हैं।

UP Ki Khabar: 2 soldiers suspended for removing BJP leader during mob lockdown | UP Samachar: लॉकडाउन के दौरान भीड़ के साथ खड़े BJP नेता को हटाने में 2 सिपाही सस्पेंड

BJP नेता को हटाने में 2 सिपाही सस्पेंड

Highlightsबदायूं जिले के मुजरिया कस्बे में मेन रोड पर स्थित चाय के दूकान के पास से भीड़ हटाने पहुंचे यूपी पुलिस के दो सिपाहियों से वहां खड़े लोग उलझ गए। थानाध्यक्ष जय भगवान सिंह ने बताया सिपाही भीड़ हटा रहे थे।

बदायूं: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अगले 21 दिनों के लिए देश भर में लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे कड़ाई से पालन कराने का निर्देश प्रदेश के सभी अधिकारियों को दिए हैं।

यही वजह है कि एक ओर जहां पूरे देश में लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक चाय की दुकान पर स्थानीय भाजपा नेता भीड़ के साथ खड़े थे।

हिन्दुस्तान के मुताबिक, बदायूं जिले के मुजरिया कस्बे में मेन रोड पर स्थित चाय के दूकान के पास से भीड़ हटाने पहुंचे यूपी पुलिस के दो सिपाहियों से वहां खड़े लोग उलझ गए। मौके पर सिपाही व लोगों के बीचत मारपीट की नौबत बन गई।

यह खबर उच्च स्तर के प्रशासन अधिकारियों तक पहुंच गई जिसके बाद खबर है कि दोनों सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।  

खबर की मानें तो कहासुनी के दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों सिपाहियों को थाने ले आई और दूसरे पक्ष के लोग चले गए।

देर रात एसएसपी ने इस मामले में दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष जय भगवान सिंह ने बताया सिपाही भीड़ हटा रहे थे। इस दौरान कहासुनी हो गई थी। मामला अफसरों के संज्ञान में पहुंचने पर कार्रवाई की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी वाराणसी के लोगों से बात करते हुए की घर में रहने की अपील-

बदायूं में भाजपा नेता भले ही स्थिति की गंभीरता को समझे बगैर चाय दूकान पर भीड़ के साथ खड़े हों। लेकिन पीएम मोदी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों से बातचीत की।

इस दौरान कहा कि आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है। मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी, 'महाराभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था। अब कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश है।'

पीएम मोदी ने नवरात्र की बधाई देते हुए कहा, 'आप जानते हैं, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री स्नेह, करुणा और ममता का स्वरूप हैं। उन्हें प्रकृति की देवी भी कहा जाता है। आज देश जिस संकट के दौर से गुजर रहा है, उसमें हम सभी को मां शैलपुत्री के आशीर्वाद की बहुत आवश्यकता है।'

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषित कर दिया, जोकि मंगलवार आधी रात से लागू हो गया। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है और वह दूसरी बार इसी क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं।  

प्रधानमंत्री ने बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया। बीमारी के फैलने के डर से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 31 मार्च तक बंद की घोषणा कर रेल, सड़क और हवाई यातायात को स्थगित कर दिया था। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी। 

Web Title: UP Ki Khabar: 2 soldiers suspended for removing BJP leader during mob lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे