UP Ki Khabar: बच्चे के अपहरण एवं हत्या मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक नौ की गिरफ्तारी
By भाषा | Updated: July 29, 2020 19:59 IST2020-07-29T19:59:15+5:302020-07-29T19:59:15+5:30
गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में 14 साल के बलराम गुप्ता का रविवार को अपहरण करने के बाद सोमवार को उसकी हत्या कर दी गयी थी।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
गोरखपुर: जिले के पिपराइच इलाके में अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से अपहरण में इस्तेमाल स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगो में नितिन चौहान, अजय चौहान, अभिषेक चौहान और शिव कुमार शामिल हैं।
इस तरह इस मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं और अभी एक और की तलाश जारी है। गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में 14 साल के बलराम गुप्ता का रविवार को अपहरण करने के बाद सोमवार को उसकी हत्या कर दी गयी थी।
परिजनों का कहना था कि बच्चे को छुड़वाने के लिये अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगी थी। बच्चे के पिता महाजन गुप्ता परचून और पान की दुकान चलाते हैं। इससे पहले पुलिस ने तीन मुख्य अभियुक्तों दयानंद राजभर, अजय गुप्ता और निखिल भारती को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।
पुलिस ने अपहरण कर्ताओं को मोबाइल सिम बेचने वाले रिंकू गुप्ता और नितेश पासवान को भी गिरफ्तार किया था। इसी सिम से बच्चे के घर वालों से फिरौती मांगी गयी थी।